पूर्णिया: उत्पाद विभाग के हाजत में कैदी की हुई संदिग्ध मौत के बाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मौत के घंटों बाद भी शव ना सौंपे जाने से नाराज लोगों ने आस्था मंदिर रोड़ को पूरी तरह जाम कर दिया है.
पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
मृतक दीपक की मौत से नाराज ग्रामीणों ने टायर जलाकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. वहीं मृतक की मौत को लेकर परिजनों ने उत्पाद विभाग पर गई गंभीर आरोप लगाये हैं. मृतक के परिजनों का गुस्सा तब सातवें आसमान पर पंहुच गया, जब मृतक की आत्महत्या की कहानी बताकर मौके पर मौजूद आलाधिकारियों ने घंटों बाद भी मृतक दीपक कुमार सिंह का शव देखने नहीं दिया.
परिजनों ने किया हंगामा
घटना के घंटों बीत जाने के बाद भी प्रशासन के ढिलमुल रवैये से आक्रांत परिजनों ने आस्था मंदिर रोड़ को पूरी तरह जाम कर दिया है. नाराज परिजनों ने पुलिस बैरिकेडिंग, व्हील बोर्ड और बाइक से आस्था मंदिर चौक को पूरी तरह ब्लॉक कर दिया है.
उत्पाद विभाग ने किया था गिरफ्तार
टायर फूंककर परिजनों और ग्रामीणों ने प्रदर्शन और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. बता दें शुक्रवार देर रात दीपक कुमार सिंह नाम के युवक को स्कूटी से शराब की बोतलें ले जाते हुए पकड़ा गया था. जिसके बाद युवक को गिरिजा मोड़ रोड स्थित उत्पाद विभाग लाकर हाजत में रखा गया था.