बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: सात निश्चय योजना के काम में लगे श्रमिक की मौत, पैर फिसलने से हादसा - हर घर नल योजना

मृतक के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर बलुआ टोली गांव से ग्रामीणों ने मो. तौसीम की पाइपलाइन की फिटिंग के दौरान पैर फिसलने से नदी की धार में डूबने की सूचना दी. जिसके बाद सभी आनन-फानन में घटना स्थल पहुंचे.

purnea
purnea

By

Published : Jul 12, 2020, 10:23 AM IST

पूर्णियाः जिले में एक श्रमिक की नदी में गिरने से मौत हो गई. घटना अमौर थाना क्षेत्र के आमगाछी पंचायत के रैली बलुआ टोली गांव की है. श्रमिक सात निश्चय योजना के हर घर नल योजना के तहत काम करता था. जहां नदी में पैर फिसलने से उसकी मौत हो गई.

पाइपलाइन की कसाई के समय हुई घटना
मृतक की पहचान सरसी थाना क्षेत्र के पारसमणी निवासी मो. तौसीम के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह हादसा तब हुआ, जब श्रमिक पाइपलाइन की कसाई में मशगूल था. फिलहाल एनडीआरएफ की मदद से शव को नदी से बाहर निकाल लिया गया है.

श्रमिक की मौत

परिजनों में आक्रोश
हादसे की जानकारी दिए जाने के बावजूद कॉन्ट्रैक्टर के घटनास्थल पर आकर सुध न लेने से मृतक के परिजनों में आक्रोश है. मृतक के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर बलुआ टोली गांव से ग्रामीणों ने मो तौसीम की पाइपलाइन की फिटिंग के दौरान पैर फिसलने से नदी की धार में डूबने की सूचना दी. जिसके बाद सभी आनन-फानन में घटना स्थल पहुंचे.

मृतक के परिजन

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
एनडीआरएफ की टीम शुक्रवार से तौसीम की खोजबीन में लगी हुई थी. जिसके बाद शनिवार को उन्हें सफलता हासिल हुई. पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details