पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में एक युवक की मौत संदिग्ध अवस्था में हो (Death of a Young Man in Purnea) गई. शहर के लाइन बाजार कुंडी पुल के पास शनिवार की सुबह एक निजी क्लीनिक के कमरे से एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिला. इलाके में शव मिलने के बाद दहशत का माहौल है. मृतक की पहचान भुनेश्वर सिंह के बेटे रवि राज के रूप में हुई है. मृतक की उम्र 30 साल बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-3 दिन से लापता युवक का नहर में मिला शव, परिवार को हत्या की आशंका
रवि राज अपने कार से लाइन बाजार के एक निजी क्लीनिक में आया था. वहां उसने गार्ड से कहा कि मुझे सुबह डॉक्टर से जल्द दिखाना है. युवक केयह कहते ही गार्ड ने उसे एक रूम की चाभी दे दी. सुबह करीब 5 बजे जब गार्ड युवक को जगाने के लिए गया तो उसे मृत अवस्था में पाया.
संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत:मिली जानकारी के अनुसार, गार्ड ने घटना की सूचना तत्काल खजांची सहायक थाना को दी. सूचना मिलते ही डीएसपी सुरेन्द्र कुमार सरोज दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने देखा कि रूम के अंदर सिगरेट के टुकड़े पड़े हुए थे, यहां तक कि मृतक के हाथ में एक अधजला सिगरेट भी पाया गया. पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है. डीएसपी सुरेन्द्र कुमार सरोज ने बताया कि युवक के हाथ में सिगरेट मिलने से पता चलता है कि वह नशे का आदी था.