बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: इलाज के लिए क्लीनिक पहुंचा था युवक, सुबह संदिग्ध हालत में मिला शव - पूर्णिया लेटेस्ट न्यूज

पूर्णिया में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत (Suspicious Death of a Young Man in Purnea) हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज मामले की जांच कर रही है.

पूर्णिया में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत
पूर्णिया में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत

By

Published : Mar 19, 2022, 10:29 PM IST

पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में एक युवक की मौत संदिग्ध अवस्था में हो (Death of a Young Man in Purnea) गई. शहर के लाइन बाजार कुंडी पुल के पास शनिवार की सुबह एक निजी क्लीनिक के कमरे से एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिला. इलाके में शव मिलने के बाद दहशत का माहौल है. मृतक की पहचान भुनेश्वर सिंह के बेटे रवि राज के रूप में हुई है. मृतक की उम्र 30 साल बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें-3 दिन से लापता युवक का नहर में मिला शव, परिवार को हत्या की आशंका

रवि राज अपने कार से लाइन बाजार के एक निजी क्लीनिक में आया था. वहां उसने गार्ड से कहा कि मुझे सुबह डॉक्टर से जल्द दिखाना है. युवक केयह कहते ही गार्ड ने उसे एक रूम की चाभी दे दी. सुबह करीब 5 बजे जब गार्ड युवक को जगाने के लिए गया तो उसे मृत अवस्था में पाया.

संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत:मिली जानकारी के अनुसार, गार्ड ने घटना की सूचना तत्काल खजांची सहायक थाना को दी. सूचना मिलते ही डीएसपी सुरेन्द्र कुमार सरोज दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने देखा कि रूम के अंदर सिगरेट के टुकड़े पड़े हुए थे, यहां तक कि मृतक के हाथ में एक अधजला सिगरेट भी पाया गया. पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है. डीएसपी सुरेन्द्र कुमार सरोज ने बताया कि युवक के हाथ में सिगरेट मिलने से पता चलता है कि वह नशे का आदी था.

क्लीनिक में युवक की मौत:मृतक के परिजनों ने भी बताया कि रवि अपने दोस्तों के साथ होली खेलने के लिए घर से निकला था. शाम को घर नहीं लौटने पर फोन किया गया तो उसने बताया कि वह घर के आसपास में है. कुछ देर में घर लौट आएगा, लेकिन उसकी लाश मिली. इस घटना को लेकर लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं सुनने को मिल रही है. पुलिस घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ मृतक के कई दोस्तों से भी पूछताछ करेगी. फिलहाल पुलिस मृतक के मोबाइल फोन डिटेल्स खंगाल कर मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-दोस्तों ने पहले यूट्यूबर जावेद की कर दी हत्या.. फिर घटना को दे दिया सड़क हादसे का रूप

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details