बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में एक शिक्षक की दर्दनाक मौत, गले में रॉड घुसने से हुआ हादसा - पूर्णिया लेटेस्ट न्यूज

पूर्णिया में मकान बनावा रहे शिक्षक के गले में पिलर का रॉड घुस जाने की वजह से उसकी मौत हो गई. वहीं, इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Purnea
पूर्णिया

By

Published : Nov 12, 2020, 3:24 PM IST

पूर्णिया:जिले के सहायक थाना क्षेत्र में एक शख्स के गले में पिलर का रॉड घुसने की वजह से उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान राज नगर लाइन बाजार निवासी सुनील पासवान के रुप में हुई है. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि नवनीत मकान के छत पर घूमकर जायजा ले रहे थे. इसी दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और उनके गले में रॉड घुस गया.

पिलर के रॉड से हुई मौत
मृतक के भाई ने बताया कि सुनील पासवान कुसियरगांव के मध्य विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. पूर्णिया में अपना नया मकान बनवा रहे थे. मकान को देखने के लिए वह छत पर वह घूम रहे थे कि अचानक उनका पैर फिसल गया. जिससे वह नीचे की ओर गिर पड़े और पिलर का रॉड उनके सिर में घुस गया. जिसकी वजह से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना के बाद परिजन घायल को आनन-फानन में सदर अस्पताल पूर्णिया ले गए. जहां डॉक्टर ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद जांच करवाकर परिजनों को सौंप दिया. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details