पूर्णिया:पूर्व गन्ना मंत्री और जदयू विधायक बीमा भारती के पति कुख्यात अवधेश मंडल पर अपाराधियों ने जानलेवा हमला किया है. इस हमले के कारण उन्हें गंभीर हालत में भवानीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. विधायक बीमा भारती ने ईटीवी भारत से बातचीत में इस खबर की पुष्टि की है.
JDU विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल पर जानलेवा हमला, भवानीपुर अस्पताल में भर्ती - attack on JDU MLA Bima Bharti husband
15:58 May 10
JDU विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल पर जानलेवा हमला, भवानीपुर अस्पताल में भर्ती
ये भी पढ़ें-बगहा: 4 घंटे देरी से शुरू हुई गन्ना मंत्री की बैठक, किसान और मिल अधिकारी करते रहे इंतजार
बताया जा रहा है कि अवधेश मंडल भवानीपुर मार्केट में लगाई गई पंचायत में दो भाइयों के बीच सुलह कराने पहुंचे थे. इसी दौरान किरकानन्द चौधरी, पवन चौधरी और गोपाल चौधरी नाम के 3 युवकों ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि उन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची. साथ ही भवानीपुर के डीएसपी और थानाध्यक्ष भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने वहां पर मौजदू लोगों से कड़ी पूछताछ की. साथ ही मामले की जांच में जुट गई.
सुरक्षा की अपील
इस घटना के बाद से रुपौली में तनाव की स्थिति है. सभी चौक- चौराहों पर काफी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है. पुलिस सभी फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है. वहीं, विधायक बीमा भारती ने प्रशासन से सुरक्षा की अपील की है.