पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में खेत से युवक का शव बरामद (Youth Body Recovered From Farm) हुआ है. युवक की पहचान धमधाहा थाना क्षेत्र के भुटिया गांव निवासी मिथिलेश शर्मा के रूप में हुई है. युवक के लाश मिलने की खबर आसपास के इलाके में फैलते ही सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गई है. मृतक के पिता ने मिथिलेश के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें-मक्के के खेत से शव बरामद, गला रेतकर हत्या की आशंका
खेत से युवक का शव बरामद:घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पिता ने बताया कि मिथिलेश ट्रैक्टर चलाता था. कल देर शाम पूर्णिया के गुलाब बाग मंडी से वापस अपने गांव पहुंचा और ट्रैक्टर को घर पर लगाकर निकल गया. जब देर रात तक वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजन ने काफी खोजबीन की मगर उसका पता नहीं चल पाया. सुबह में गांव की महिलाएं खेत की ओर जा रही थी तो मिथिलेश का शव खेत में देखकर शोर मचाई. जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पहुंचे. जहां मिथिलेश को मृत अवस्था में पाया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस:मिथलेश की हत्या धारदार हथियार से काटकर किया गया है. कई जगह पर निशान मिले हैं. परिजनों को यह आशंका है कि मिथिलेश के दोस्तों ने खिला पिलाकर उसकी हत्या कर दी है. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंच पहुंचकर जांच में जुट गई है. पुलिस जांच के बाद सारी बात सामने आएगी कि आखिर क्या वजह थी कि मिथलेश की हत्या की गई.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP