पूर्णिया में युवक का शव बरामद पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी पुल के पास सौरा नदी से एक युवक का शव बरामद (Dead body of youth found in Purnea) किया गया है. मृतक की पहचान सहायक थाना क्षेत्र निवासी मोहित के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. इधर, मोहित के शव मिलने की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली, सभी मौके पर पहुंच गये. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें- Murder In Khagaria: युवक की गोली मारकर हत्या, बगीचे से बरामद हुआ शव
नदी से युवक का शव बरामद: मृतक मोहित के पिता और भाई ने बताया कि मोहित 2 दिनों से लापता था. कल मोहित का मोटरसाइकिल और बैग पूर्णिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेरौली पुल के नीचे से गुजरने वाली सौरा नदी के पास बरामद किया गया था. मोहित का मामला तीन थानों के पुलिस के बीच अटका हुआ था. मोहित रहने वाला पूर्णिया के सहायक थाना क्षेत्र के शारदा नगर का था. वहीं मरंगा थाना क्षेत्र में दवा दुकान चलाता था और मोहित का सामान पूर्णिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से बरामद किया गया था.
पिता ने पुलिस पर लगाया आरोप:मोहित के पिता और भाई पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस मामले की छानबीन ढंग से नहीं कर पा रही थी. मोहित के मोटरसाइकिल को भी परिजन के द्वारा ही बरामद करवाया गया था और मोहित की खोजबीन में पुलिस लापरवाही बरत रही थी मोहित के परिजन ने ही खोजबीन के दौरान उसके शव को नदी में देखा और इसकी जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची.
"नदी से शव बरामद हुआ है. पुलिस कुछ नहीं कर रही है. बाइक हम बरामद किए हैं. बॉडी मिली है. इसकी भी जानकारी पुलिस को हमलोग दिए हैं. पुलिस एक काम सही से नहीं की है."- राहुल कुमार, मृतक का भाई