बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: कप्तान पुल के पास महिला का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस - women murdered at kaptan pul araria

घटना की सूचना जैसे ही इलाके के लोगों को मिली, सभी इसे देखने घटनास्थल पर पहुंच गये. महिला के शव से कुछ दूरी उसके कपड़े और चप्पल मिले हैं. उसी जगह पर एक कागज भी बरामद हुआ है.

महिला की गला रेतकर की गई हत्या

By

Published : Oct 4, 2019, 1:22 PM IST

पूर्णिया: जिले के सदर थाना इलाके के कप्तान पुल के बांध के पास एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृत महिला की पहचान रजिया खातून के रूप में हुई है. वो कसबा थाना क्षेत्र के घोरदर गांव की रहने वाली है. मृत महिला के पास से मिली कागज से उसकी पहचान हुई है.

महिला का शव बरामद
घटना की सूचना जैसे ही इलाके के लोगों को मिली, सभी इसे देखने घटनास्थल पहुंचने लगे. महिला के शव से कुछ दूरी पर उसके कपड़े और चप्पल भी मिले हैं. उसी जगह पर एक कागज भी बरामद हुआ है. जिसमें पुलिस परिवार परामर्श केंद्र का पर्चा है. हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच के बाद ही हत्या के कारण का पता चल पायेगा.

पुलिस अधिकारी का बयान

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली, तो वह भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि एक महिला का शव झाड़ी में फेंका हुआ है. जिसके बाद सभी उसे देखने पहुंचने लगे. वहीं पुलिस ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details