बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: 30 वर्षीय महिला का फंदे से लटकता हुआ शव बरामद - फंदे से लटकता

जलालगढ़ थाना क्षेत्र के चर हटिया गांव की 30 वर्षीय रश्मि देवी का शव घर में फंदे से लटकता बरामद हुआ है.

purnia
purnia

By

Published : Aug 13, 2020, 5:09 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 4:42 PM IST

पूर्णिया: जिले के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के चर हटिया गांव की 30 वर्षीय रश्मि देवी का शव घर में फंदे से लटकता बरामद हुआ है. मृतक महिला का पति दिल्ली में मजदूरी करता है. रश्मि देवी अपने सास के साथ यहां रह रही थी. अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

देखें रिपोर्ट

मृतक महिला के रिश्तेदारों ने बताया कि उन लोगों को गुरुवार की सुबह इसकी जानकारी मिली. रश्मि के पति दिल्ली में मजदूरी का काम करता है. मृतक रश्मि देवी जलालगढ़ थाना क्षेत्र के चक हटिया गांव में अपने सास के साथ रहती थी. वहीं रश्मि की मौत के कारणों पता नहीं चल पाया है. मृतक महिला का घर काफी वीरान जगह पर है.

महिला के गर्भवती होने की आशंका
वहीं लोगों का कहना है कि रश्मि गर्भवती है. जबकि रश्मि का पति यहां नहीं रहता था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका पता चल पाएगा. फिलहाल रश्मि के पति को घटना की जानकारी दे दी गई है.

Last Updated : Aug 19, 2020, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details