बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: सड़क किनारे नवजात का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस - प्राइवेट नर्सिंग होम

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बताया कि लगता है इलाज के दौरान नवजात बच्चे की मौत हो गई है. जिसके बाद परिजनों ने बच्चे के शव को यहां फेंक दिया है. फिलहाल पुलिस नवजात के शव को अपने कब्जे में ले ली है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

purnea
नवजात का शव बरामद

By

Published : Jan 4, 2020, 3:02 PM IST

पूर्णिया: जिले के सहायक थाना के लाईन बाजार स्थित डाक बंगला चौक के पास सड़क किनारे एक नवजात का शव बरामद हुआ है. जिसके चलते इलाके में हड़कंम मच गया. वहीं, स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

सड़क किनारे फेंका मिला नवजात का शव
स्थानीय लोगों ने बताया कि वह जब रास्ते से गुजर रहे थे. तभी एक नवजात शिशु का शव सड़क किनारे फेंका हुआ मिला. जिसके बाद धीरे-धीरे घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं, स्थानीयों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. लोगों ने कहा कि इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले मानवता को शर्मसार करते दिखते हैं. बता दें कि जिस जगह पर नवजात का शव मिला है, वहां पास में ही प्राइवेट नर्सिंग होम और सदर अस्पताल है.

सड़क किनारे नवजात का शव फेंका मिला

कार्रवाई में जुटी पुलिस
वहीं, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बताया कि लगता है इलाज के दौरान नवजात बच्चे की मौत हो गई है. जिसके बाद परिजनों ने बच्चे के शव को यहां फेंक दिया है. फिलहाल पुलिस नवजात के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details