बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: संदिग्ध हालत में युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका - कमलेश यादव

मृतक के भाई कमलेश यादव ने बताया कि सोमवार की रात में अचानक उनके भाई के नंबर से एक फोन आया. जिसमें कहा गया कि उनके भाई दिलीप की सड़क हादसे में मौत हो गई है. लेकिन अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि उसकी गला रेत कर हत्या की गई है.

purnea
मृतक

By

Published : Dec 10, 2019, 8:05 PM IST

पूर्णिया: जिले के के. हाट थाना क्षेत्र से एक युवक भी संदिग्ध हालत में लाश मिली है. बताया जाता है कि कुछ लोग सोमवार की देर रात शव को सदर अस्पताल के स्ट्रेचर पर रखकर भाग गए. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक की शिनाख्त कसबा प्रखंड के फुलवरिया गांव निवासी दिलीप यादव के रूप में हुई है. लोगों का कहना है कि सोमवार की रात में कुछ लोग खुद को परिजन बताकर लाश को अस्पताल में छोड़कर भाग गए. उधर, परिजनों को इसकी खबर मिलते ही पैरों तले जमीन खिसक गई.

मृतक के भाई ने दी जानकारी
मृतक के भाई कमलेश यादव ने बताया कि सोमवार को रात में अचानक उनके भाई के नंबर से एक फोन आया. जिसमें कहा गया कि उनके भाई दिलीप की सड़क हादसे में मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि जब वह अस्पताल पहुंचे तो देखा कि उनके भाई का गला रेता हुआ था. उन्हें शक है कि उनके भाई की गला रेत कर हत्या कर दी गई है.

पूर्णिया से ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

'पति की हुई है हत्या'
वहीं, मृतक की पत्नी का कहना है कि जिस तरह से उनके पति के गले से खून निकल रहा है, उससे साफ लगता है कि उनकी हत्या की गई है. उन्होंने कहा कि उनके पति के शरीर में कहीं भी चोट नहीं है. सिर्फ गला कटा हुआ है.

ये भी पढ़ें:-बहुचर्चित बक्सर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, परिजन ही निकले हत्यारे

जांच में जुटी पुलिस
हाट थाना के पुलिसकर्मी उदय कुमार ने कहा कि उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग एक अज्ञात शव को अस्पताल में छोड़ आया है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. अब आगे की कार्रवाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details