बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में प्लास्टिक मुक्त अभियान की शुरुआत, सड़क पर उतरकर DDC ने उठाया कचरा - नगर निगम आयुक्त विजय कुमार सिंह

लोगों को प्लास्टिक मुक्त जीवन बनाने का संदेश देते हुए डीडीसी अमन समीर ने भी सड़क पर सफाई की. उन्होंने कचरों को चुनकर प्लास्टिक मुक्त अभियान को सफल बनाने के अभियान में हाथ बढ़ाया.

डीडीसी अमन समीर ने प्लास्टिक मुक्त अभियान की शुरुआत की

By

Published : Sep 28, 2019, 3:02 PM IST

पूर्णिया:जिले में डीडीसी अमन सीमर ने जल-जीवन हरयाली अभियान के तहत प्लास्टिक फ्री कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने रास्ते पर पड़े हुए प्लास्टिक को उठाया और सड़क की सफाई की. 2 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर प्रदेश के सीएम नीतीश कुमार ने जल-जीवन हरियाली अभियान की शुरुआत का निर्णय लिया है. वहीं इस अभियान तो सफल बनाने में सरकारी अधिकारी भी लग गये हैं.

प्लास्टिक मुक्त अभियान की हुई शुरुआत
दरअसल, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर शुरू हो रहे जल-जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत जिले के डीडीसी अमन समीर की अध्यक्षता में शनिवार को प्लास्टिक मुक्त अभियान की शुरुआत की गई. इस दौरान नगर निगम आयुक्त विजय कुमार सिंह, एसडीएम विनोद कुमार सहित नगर निगम और शिक्षा विभाग के दर्जनों अधिकारी सुबह सड़कों पर सफाई करने निकले.

प्लास्टिक मुक्त अभियान की हुई शुरुआत

लोगों को किया गया जागरूक
बताया गया है कि लोगों को प्लास्टिक मुक्त जीवन बनाने का संदेश देते हुए डीडीसी अमन समीर ने भी सड़कों पर सफाई की. उन्होंने बिखरे कचरों को चुनकर प्लास्टिक मुक्त अभियान को सफल बनाने का संदेश दिया. इसके बाद उनसे प्रेरित होकर मौजूद सभी अधिकारी भी डीडीसी की इस मुहीम से जुड़ गए. वहीं यह सफाई कार्यक्रम नगर निगम कार्यालय से होते हुए आरएन शॉव से रूपवानी होते हुए जिला स्कूल में आकर खत्म हुआ.

प्लास्टिक मुक्त बने शहर

डीडीसी ने की खुद सड़कों की सफाई
इस मौके पर डीडीसी ने बताया कि 2 अक्टूबर से जन-जीवन हरियाली की शुरुआत होने वाली है. यह प्लास्टिक फ्री अभियान इसी का हिस्सा है. जिसके तहत यह जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसमें कई विभागों के अधिकारियों के साथ सैकड़ों सफाईकर्मी भी इसको सफल बनाने में जुटे हैं. वहीं इस अभियान के तहत लोगों से अपील की जा रही है कि जिला प्रशासन के इस प्रयास में शामिल होकर इसे सफल बनाने में अपना योगदान दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details