बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Murder In Purnea: दबंग बहू ने सास की पीट-पीटकर कर दी हत्या, बेटा बोला- 'पत्नी करती थी मारपीट' - ईटीवी भारत न्यूज

दबंग बहू ने अपनी सास को पीट पीटकर हत्या कर दी. घटना अमौर थाना क्षेत्र के रामनगर की. मृतका की पहचान मरजीना खातून के रूप में हुई है.रविवार को किसी बात को लेकर विवाद हुआ और बहू ने जोर से धक्का मारकर गिरा दी. जिससे वह घायल हो गई. उसे इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

पूर्णिया में महिला की हत्या
पूर्णिया में महिला की हत्या

By

Published : May 21, 2023, 3:29 PM IST

पूर्णिया:बिहार के पूर्णियामे एक दबंग बहू की खलनायकी का मामला सामने आने से काफ सनसनी का माहौल है. यहां लोग यह सोचकर बच्चों की शादी करके बहू घर लाते है कि वह परिवार की देखभाल करेगी. मगर एक बहू ने अपने ही सास को पीट पीटकर घायल कर दिया. इलाज के दौरान उसका मौत हो गई. घटना अमौर थाना क्षेत्र के रामनगर की. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेजकर जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:Purnea Crime: कार चालक के इश्क में जान गंवा बैठी युवती, प्रेमी ने हत्या कर दफनाया

पत्नी करती था मारपीट:बिहार के पूर्णिया में एक बहू ने अपनी सास को पीट पीटकर हत्या कर दी है. घटना अमौर थाना क्षेत्र के रामनगर की. मृतका की पहचान मरजीना खातून के रूप में हुई है. मृतका के बेटे ने पत्नी पर बड़ा आरोप लगया है. उसने कहा कि मेरी पत्नी अक्सर मेरी मां के साथ झगड़ा करती थी. रविवार को किसी बात को लेकर विवाद हुआ और पत्नी ने जोर से धक्का मारकर गिरा दी. जिससे वह घायल हो गई. उसे इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

"पत्नी काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन उसके सामने किसी की नहीं चलती थी. समझाने बुझाने पर भी वह किसी की नहीं सुनती थी. आज रविवार को उसने मां के साथ मारपीट करते हुए उसे धक्का दे दिया. जिससे वह गिर पड़ी और इलाज के लिए अस्पताल लाने के दौरान उसकी मौत हो गई."- मोहम्मद ताजीम, बेटा

चार साल पहले हुई थी शादी:घटना की जानकारी देते हुए मृतका का का बेटे मोहम्मद ताजिम बताता है कि उसकी पत्नी शबाना के द्वारा बराबर मां के साथ मारपीट करता था. मेरी शादी 4 साल पहले हुई थी. कुछ दिन तो ठीक-ठाक रहा उसके बाद पत्नी के द्वारा मां के साथ बराबर मारपीट करती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details