बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आशा कार्यकर्ता बहू ने सास पर गड़ासे से किया वार,  बच्चों को भी करती है प्रताड़ित - Purnea

एक सास को बहू पर रौब से बात करना महंगा पड़ गया. बहू ने अपनी सास पर गड़ासे से हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया. सास का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

घायल सास

By

Published : Feb 13, 2019, 5:40 PM IST

पूर्णियाः भवानीपुर थाना के राजधाम इलाके में एक सास को अपनी बहू पर हुकूमत चलाना महंगा पड़ा. बहू को अपनी सास की बात इतनी बुरी लगी कि उसने गड़ासे से सास पर हमला कर दिया. फिलहाल सास खतरे से बाहर है.

पूर्णिया सदर थाना के सरदार टोला की रहने वाली किरण की शादी भवानीपुर राजधाम के नरेश के साथ हुई थी. किरण की भवानीपुर में ही आशा में नौकरी हो गई. भवानीपुर में आशा के रूप में कार्यरत किरण देवी को सास की कोई भी बात अच्छी नहीं लगती थी. परिजन का आरोप है कि किरण की किसी से नहीं बनती. वो अपने पति के साथ-साथ बाल बच्चों को भी प्रताड़ित करती है.

अस्घारताल में घायल सास और बयान देते परिजन

ससुराली जमीन पर है बहू की निगाह
परिजनों का ये भी कहना है कि किरण की निगाह ससुराली जमीन पर है और वह उसे अपने नाम करवाना चाहती है. जिसे लेकर वो ससुराल के सभी लोगों पर अपनी दबिश बनाए रखना चाहती है. वो सास की कोई भी बात मानना नहीं चाहती. आज जब घर के सभी सदस्य बाहर थे और बच्चे स्कूल थे, तो सास को अकेला देख किरण ने गड़ासे से सास पर हमला बोल दिया. जिससे ललिता देवी का सिर और हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया.

खतरे से बाहर है पीड़िता
परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली तो वो ललिता देवी को सदर अस्पताल लाए. जहां वह इतना सदमे मे हैं कि कुछ भी बोल नहीं पा रहीं हैं. डॉक्टर ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है. किरण के पति भी अपनी पत्नी पर हमले का आरोप लगा रहे हैं. परिजन द्वारा स्थानीय थाने में किरण को नामजद बनाया गया है. घटना के बाद से किरण फरार है. पुलिस का कहना है कि किरण की गिरफ्तारी के बाद ही सारी सच्चाई सामने आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details