बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Purnea news: बाढ़ से पहले ही विद्यालय पर मंडरा रहा कटाव का खतरा, संकट में 500 बच्चों का भविष्य - Purnea news

बिहार के पूर्णिया में बाढ़ से पहले ही खतरा मंडराने लगा है. बायसी में स्कूल सहित कई घर कटाव के जद में आ गया है. समय पर अगल कटाव निरोधी काम नहीं किया गया तो कभी भी स्कूल नदी में समा सकता है. लोगों ने इसके लिए समाधान की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 8, 2023, 10:18 PM IST

बाढ़ से पहले ही विद्यालय पर मंडरा रहा कटाव का खतरा

पूर्णियाःबिहार में बाढ़ (Flood in Bihar) के कारण हर वर्ष हजारो लोग बेघर हो जाते हैं. सैंकडों एकड़ जमीन कटाव की भेंट चढ़ जाती है. पूर्णिया के बायसी प्रखंड के श्रीपुर मलाह टोली पंचायत के कालू मस्तान टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय पर अब कटाव का खतरा मंडरा रहा है. महानंदा नदी किनारे स्थित प्राथमिक विद्यालय पर कटाव का खतरा मंडराने के कारण बाढ़ के कारण करीब 500 बच्चों के भविष्य पर खतरा उत्पन्न हो गया है.

यह भी पढ़ेंःJamui News : जमुई में होली खेल रही लड़कियों पर गिरा ठनका, बिजली गिरने का LIVE VIDEO

प्राथमिक विद्यालय पर खतराः बायसी प्रखंड के श्रीपुर मलाह टोली पंचायत के कालू मस्तान टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय के आसपास कई मकान भी हैं. अब स्कूल और मकान महानंदा नदी के कटाव की जद में है. हैरत की बात है कि हर साल बाढ के समय कटाव को रोकने के लिए कवायद शुरू हो जाती है. राहत और कटाव को रोकने के लिए सरकार हर साल करोडों रुपए खर्च करती है, फिर भी समस्या जस की तस है.

समय पर कटाव निरोधी कार्य जरूरीः स्थानीय मो जुबैर ने बताया कि नदी में बाढ तो नहीं आई है, लेकिन कटाव होने लगा है. कटाव इतने तेजी से हो रहा है कि नदी का धार अब स्कूल की दीवार तक पहुंच गया है. ग्रामीणों की माने तो यदी समय पर कटाव निरोधी कार्य नहीं किया गया तो पूरे स्कूल के साथ कई घर नदी में विलीन हो जाएगा. ग्रामीणो ने बताया कि अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है, लेकिन अब तक कोई भी अधिकारी जायजा लेने नहीं पहुंचे हैं.

"स्कूल में 9 शिक्षक और करीब 500 छात्र हैं. स्कूल के आसपास कई घर भी है. महानंदा नदी का कटाव तेजी से हो रहा है. यदि समय पर कटाव निरोधी कार्य नहीं किया गया तो पूरा स्कूल नदी में विलीन हो जाएगा ,जिससे छात्रो के भविष्य पर भी खतरा मंडरा रहा है."- मोहम्मद जाकिर हुसैन, शिक्षक

"मामला संज्ञान में आया है. महानंदा कटाव को लेकर स्थल निरिक्षण किया जाएगा. बच्चों की शिफ्टिंग का कार्य किया जाएगा. वहीं, बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसे लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे."-शिवनाथ रजक, डीईओ, पूर्णिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details