बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में सरकारी संपत्ति को नुकसान, लाखों के सामान को कौड़ी में बेचा जा रहा है

पूर्णिया पशुपालन विभाग में रखे पुराने सामान को कबाड़ी के दाम में बेच दिया गया. लाखों रुपए के सरकारी सामान के स्क्रैप को कौड़ी के भाव में बेच दिया गया. पढ़िए पूरी खबर.

सरकारी संपत्ति को नुकसान
सरकारी संपत्ति को नुकसान

By

Published : Dec 25, 2021, 6:03 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में पशुपालन विभाग (Purnea Animal Husbandry Department) के स्क्रैप को कबाड़ी के भाव बेचने का मामला सामने आया है. पूर्णिया पशुपालन पदाधिकारी (Purnea Animal Husbandry Officer) द्वारा पुराने लाखों रुपए के स्क्रैप को महज 25 हजार रुपए में बेच दिया गया. इस बात को पशुपालन पदाधिकारी से पूछे जाने पर उनका कहना था कि स्क्रैप को बेचा नहीं है. उसे कटवा कर वहां पर बागवानी लगवाने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Omicron In Bihar: ओमिक्रॉन को लेकर CM नीतीश ने कहा- बिहार में नहीं लगेगा नाइट कर्फ्यू

गौरतलब है किपिछले दिनों पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन पर रखे पुराने भाप इंजन को कौड़ी के भाव बेचने का मामला सामने आया था. वहीं, पूर्णिया में अब दूसरा मामला पशुपालन विभाग से आ रहा है. जहां, पदाधिकारी एवं कर्मचारी कार्यालय में रखे पुराने सामान को कबाड़ी के दाम में बेच रहे हैं.

सरकारी सामान को कौड़ी में बेचा गया

कबाड़ी वाले का कहना है कि वह 25 हजार रुपये में भवन के स्क्रैप को खरीदा है. उसके एवज में 10 हजार रुपए एडवांस पदाधिकारी को दे चुका हूं. इस बाबत पशुपालन पदाधिकारी से पूछे जाने पर उनका कहना था उन्होंने स्क्रैप को बेचा नहीं उसे कटवा कर वहां पर बागवानी लगवाने जा रहे हैं.

मगर साफ तौर पर कबाड़ी वाले की बात सुन आप भी अनुमान लगा सकते हैं कि सच कौन बोल रहा है और झूठ कौन?.

ये भी पढ़ें-Patna Pirates vs UP Yoddha Match : प्रो कबड्डी में आज पटना पायरेट्स और यूपी योद्धा के बीच मुकाबला

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details