पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में पशुपालन विभाग (Purnea Animal Husbandry Department) के स्क्रैप को कबाड़ी के भाव बेचने का मामला सामने आया है. पूर्णिया पशुपालन पदाधिकारी (Purnea Animal Husbandry Officer) द्वारा पुराने लाखों रुपए के स्क्रैप को महज 25 हजार रुपए में बेच दिया गया. इस बात को पशुपालन पदाधिकारी से पूछे जाने पर उनका कहना था कि स्क्रैप को बेचा नहीं है. उसे कटवा कर वहां पर बागवानी लगवाने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Omicron In Bihar: ओमिक्रॉन को लेकर CM नीतीश ने कहा- बिहार में नहीं लगेगा नाइट कर्फ्यू
गौरतलब है किपिछले दिनों पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन पर रखे पुराने भाप इंजन को कौड़ी के भाव बेचने का मामला सामने आया था. वहीं, पूर्णिया में अब दूसरा मामला पशुपालन विभाग से आ रहा है. जहां, पदाधिकारी एवं कर्मचारी कार्यालय में रखे पुराने सामान को कबाड़ी के दाम में बेच रहे हैं.