बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णियाः दबंगों ने किया जानलेवा हमला, एक ही परिवार के 4 सदस्य घायल - पूर्णिया खबर

पूर्णिया जिले के मरंगा थाना क्षेत्र में घर के पीछे शराब रखने को लेकर दबंगों ने एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिए. इस घटना में परिवार के चार सदस्य बुरी तरह घायल हो गए. मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

etv bharat
दबंगों ने किया एक ही परिवार के 4 सदस्यों पर जानलेवा हमला.

By

Published : Sep 3, 2020, 6:20 AM IST

पूर्णिया: जिलेकेमरंगा थाना क्षेत्र के मिल्की गांव में दबंगों ने एक घर में घुस कर एक परिवार के चार सदस्यों पर किया जानलेवा हमला किया गया. इस दौरान सभी बुरी तरह जख्मी हो गए. सभी घायलों का इलाज पूर्णिया के सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि घर के पीछे घायलों द्वारा दबंगों को शराब रखने के लिए मना करने पर इस घटना को अंजाम दिया गया है.

दबंगों ने किया एक ही परिवार के 4 सदस्यों पर जानलेवा हमला.
शराब रखने को लेकर हुआ था हमलाघटना की जानकारी देते हुए स्थानीय ने बताया की मोहम्मद रईस घर के पीछे गांव के कुछ दबंगों द्वारा विदेशी शराब रखा जा रहा था. रईस के घर के पीछे जंगल है रईस द्वारा उन लोगों को बराबर शराब रखने के लिए मना किया जा रहा था. रईस का कहना था कि अगर प्रशासन का छापामारी पड़ेगा तो रईस के परिवार फंस जाएगा. इसलिए उनके घर के पीछे शराब ना रखें.

घायलों का सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज
इसी बात को लेकर गांव के दबंगों द्वारा आज रईस के घर में घुस जानलेवा हमला कर दिया गया, जिससे रईस उनकी पत्नी सायरा और दो बच्चे मनाल एवं अब्दुल बुरी तरह जख्मी हो गए. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी गई. वहीं परिवार सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा हुआ है.

स्थानीय की मानें तो रईस के परिवार पर धारदार हथियार एवं रॉड से दबंगों द्वारा हमला किया गया, जिससे वे लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. शराबबंदी के बाद कुछ लोगों का इस कारोबार में उतर ऊंची कीमत में शराब बेचने का करोबार फलता फूलता दिख रहा है. शराबबंदी में कम पूंजी लगा अधिक कमाई इन लोगों की हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details