बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: खाना बनाने के दौरान सिलेंडर फटा, कई दुकानें जलकर राख - पूर्णिया में गैस सिलेंडर फटा

सदर थाना इलाके में गैस सिलेंडर फटने से कई दुकानें जलकर राख हो गई. इस घटना के बाद से आसपास के लोगों के बीच हड़कंप मच गया है.

पूर्णिया में गैस सिलेंडर फटा
पूर्णिया में गैस सिलेंडर फटा

By

Published : May 1, 2021, 6:30 PM IST

पूर्णिया: जिले के सदर थाना क्षेत्र मिलन पाड़ा में गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति हो गई. वहीं आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास की कई दुकानें उसकी चपेट में आने से जलकर खाक हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें :कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए युद्धस्तर पर मास्क निर्माण में जुटी जीविका दीदियां

सिलेंडर फटने से लगी आग
घटना सदर थाना के मिलन पाड़ा इलाके की है. जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि मिलन पारा के एक झुग्गी झोपड़ी में परिवार द्वारा खाना बनाया जा रहा था तभी अचानक गैस सिलेंडर फट गया. जिससे आसपास की फुटपाथी दुकानें आग की चपेट में आ गए और सभी जलकर खाक हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई है.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें :लोजपा नेता अपहरण मामलाः समर्थकों ने सड़कों पर काटा बवाल, किया प्रदर्शन

आग पर काबू पाने की कोशिश जारी
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, मगर कुछ भी नहीं बचा पाए. इस आग की चपेट में स्थानीय दुकानदारों को लाखों का नुकसान हो गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने बताया कि आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही इस पर काबू पा लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details