पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले से ठगी (cyber fraud in purnea) का मामला सामने आया है, जहां पूर्णिया आयुक्त की फर्जी व्हाट्सएप आईडी (Hacker duped election officer by creating fake ID on WhatsApp) बनाकर ठगों ने इलेक्शन ऑफिसर से 1 लाख रूपए ठग लिए. घटना के प्रकाश में आने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए केहाट थाना पूर्णिया ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही सभी से अपील है कि इस प्रकार की ठगी का मैसेज प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस से संपर्क करें. गौरतलब है कि तेजी से बढ़ते डिजिटल युग में अपराधी भी शातिर हो गए है. जिसके कारण वो लगातार ठगी के नए नए तरीके अपनाते रहते हैं.
ये भी पढ़ें-बिहार में साइबर फ्रॉड के मामले 20 गुना बढ़े, एक्सपर्ट से जानिए बचने के उपाय
फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाकर इलेक्शन ऑफिसर ठगा:पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक हैकर ने पूर्णिया आयुक्त (Hacker duped Purnea election officer ) गोरखनाथ के नाम से व्हाट्सएप पर फर्जी आईडी बनाकर पूर्णिया के इलेक्शन श्रीनिवास से 1 लाख रूपए की ठगी कर ली. अपराधियों ने मोबाइल नंबर 9356056267 से मैसेज कर आयुक्त को ठगी का शिकार बनाया. अपराधी इतने शातिर थे कि उन्होने अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल में प्रमंडलीय आयुक्त की तस्वीर लगा रखी थी. जिससे उन्हें लगा कि प्रमंडलीय आयुक्त उन्हें निजी नंबर से मैसेज किया है.