बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: खुश्किबाग मंडी में लग रही लोगों की भीड़, डेंजर जोन के बावजूद धड़ल्ले से जारी है खरीदारी - कोरोना वायरस

पूर्णिया में सील किए गए खुश्किबाग मंडी में आम दिनों की तरह ही लोग मार्केटिंग करते नजर आ रहे हैं. कंटेन्मेंट जोन के बावजूद केले के गोदाम में स्टाफ की भीड़ है.

खुश्किबाग मंडी में लगी भीड़
खुश्किबाग मंडी में लगी भीड़

By

Published : Apr 30, 2020, 11:52 PM IST

पूर्णिया:जिले के रामबाग से कोरोना संक्रमित मरीज के सामने आते ही जिला प्रशासन ने 3 किलोमीटर तक के क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन मानते हुए सील कर दिया है. वहीं, इसके कुछ क्षेत्र डेंजर जोन में हैं. इसके बावजूद खुश्किबाग इलाके में लोग इकट्ठा हो रहे हैं. प्रशासन के लाख कोशिशों के बाद भी इस इलाके में फल दुकान, सब्जी मंडी और मछली बाजार लोगों की भीड़ लगी है.

बेधड़क हो रही खरीदारी
बता दें कि सील किए गए खुश्किबाग मंडी में आम दिनों की तरह ही लोग मार्केटिंग करते नजर आ रहे हैं. कंटेन्मेंट जोन के बावजूद केले के गोदाम में स्टाफ की भीड़ है. वहीं, कस्टमर खरीदारी के लिए झुंड में मछली, फल और सब्जी खरीदने आ रहे हैं. वहीं सबसे ज्यादा भीड़ स्टेशन से लगे खुश्किबाग मछली मार्केट की है. जहां मछली खरीदने को लेकर सैकड़ों लोगों की झुंड मछली दुकानों में साफ देखी जा सकती है.

खुश्किबाग मंडी में लगी भीड़

प्रशासन के खौफ से भी नहीं सीख रहे लोग
वहीं, प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को सोशल डिस्टेंस के लिए समझाया जा रहा है. इसके बावजूद भी किसी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. इस दौरान कुछ समय अंतराल पर प्रशासन की तीन अलग-अलग गाड़ियां सील क्षेत्र पर नजर रखने आ रही है. लिहाजा प्रशासन के आते ही ऐसे दुकानदार अपनी दुकान छोड़कर भाग जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details