बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: मां दुर्गा के दर्शन के लिए खुले मंदिरों के पट, नहीं पहुंच रहे श्रद्धालु - पूर्णिया की खबरें

मंदिरों में मां दुर्गा के दर्शन के लिए आज से पट खोल दिए गए हैं. लेकिन शायद कोरोना की वजह से मंदिरों में भक्तों की भीड़ नहीं है.

पूर्णिया
पूर्णिया

By

Published : Oct 23, 2020, 4:59 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 7:52 AM IST

पूर्णिया:कोरोना जैसी महामारी को लेकर राज्य सरकार ने दुर्गा पूजा पर दिशा निर्देश जारी किया है. इस गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए, सभी मंदिरों में आज से पट खोल दिए गए हैं. लेकिन पिछली बार के मुताबिक इस बार उस तरह की भीड़ नहीं देखने को मिल रही है.

मंदिरों में दर्शन के लिए लोगों की नहीं है भीड़

मंदिरों के पट आज से खुले
कोरोना वायरस के कारण लगभग आठ महीने से लोग जूझ रहे हैं. इस महामारी ने लोगों की पूरी तरह से कमर तोड़ रखी है. लोगों की माने तो त्योहार सभी श्रद्धालुओं के लिए नई उमंग और उत्साह लेकर आया है. इसी क्रम में आज नवरात्र का सातवां दिन है जहां मां दुर्गा के सातवें रूप में कालरात्रि का दर्शन किया जाता है. वहीं आज प्रशासन के दिशा निर्देश को ध्यान में रखते हुए, सभी मंदिरों के पट आज से खोल दिए गए है.

देखें पूरी रिपोर्ट

नहीं पहुंच रहे श्रद्धालु
बता दें कि पिछली बार के मुताबिक इस बार के दुर्गा पूजा पर भीड़ में कमी देखने को मिल रही है. वहीं जो भी श्रद्धालु मां के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. उन सभी लोगों का कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों दिशा निर्देशों का पालन कर रहे हैं. वहीं श्रद्धालु मधु कुमारी कहा है कि इस बार कोरोना के चलते लोगों को मां का दर्शन करने के लिए भीड़ का सामना नहीं करना पड़ रहा है. लोगों बिल्कुल आराम से मां का दर्शन कर सकते हैं.

मंदिरों में नहीं दिख रही है श्रद्धालुओं की भीड़

कोरोना गाइडलाइन का पालन
बता दें कि नवरात्र में मुख्य कारण कोरोना जैसी महामारी बीमारी से लोग बचते दिखे. वहीं प्रशासन का भी सख्त निर्देश हैं कि मंदिरों में लोगों की भीड़ इकट्ठी नहीं होगी. जो भी लोग मां के दर्शन के लिए मंदिर या पंडाल पहुंचेंगे. उन सभी को सोशल डिस्टेंस के साथ-साथ मास्क का भी प्रयोग करेंगे.

Last Updated : Nov 13, 2020, 7:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details