पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के बायसी प्रखंड के मरवा गांव में एक मगरमच्छ खुलेआम (Crocodile Found In Purnea) घूम रहा था. जिसे गांव के दो भाईयों ने पकड़ लिया. स्थानीय ग्रामीणों की माने तो गांव से लगे महानंदा नदी में इस मगरमच्छ को काफी दिनों से देखा जा रहा था. इस मगरमच्छ को लेकर ग्रामीणों में काफी दिनों से भय का माहौल का था. मगरमच्छ पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को अपने कब्जे में ले लिया.
यह भी पढ़ें:Bagaha News: 15 फीट लंबा विशालकाय मगरमच्छ की मौत, त्रिवेणी नहर से मिला शव
दो भाईयों ने मिलकर मगरमच्छ को पकड़ा:जानकारी के मुताबिक बायसी थाना क्षेत्र के मरवा गांव के लोगों ने इस मगरमच्छ को काफी दिनों पहले महानंदा नदी के किनारे देखा था. मगरमच्छ देख जाने की बात इलाके में आग की तरह फैल गयी. जिसके बाद लोगों ने नदी के पास आना-जाना छोड़ दिया. एक बार फिर शनिवार को मगरमच्छ को नदी किनारे गांव के नजदीक घूमते हुए देखा गया. मगरमच्छ को घूमते देख मोहम्मद जोहिद और तोहीद नाम के दो भाइयों ने साहस दिखाते हुए उसे पकड़ लिया.
मगरमच्छ को वन विभाग को सौंपा गया: मगरमच्छ पकड़े जाने की सूचना फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. बनगामा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अबू जफर ने बताया कि पिछले कई दिनों से महानन्दा नदी में मगरमच्छ दिखाई पड़ने से लोगों में दहशत का माहौल बना था. अब मगरमच्छ के पकड़े जाने से ये भय कम हो गया है. मगरमच्छ को वन विभाग को सौंप दिया गया है. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मगरमच्छ की लंबाई करीब डेढ़ मीटर, मोटाई करीब 50 सेंटीमीटर और वजन करीब 22 किलो था. मगरमच्छ की उम्र करीब 3 से 4 साल बतायी जा रही है.