बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: अपराधियों ने युवक के पेट में मारी गोली, बाइक छीनकर भागा - धमदाहा पुलिस

जुरियाही बर्देला के पास बाइक पर सवार दो बदमाश ओवरटेक कर संजीत की मोटरसाइकिल को रुकवाया. संजीत के मोबाइल को भी छीनने की कोशिश की. उसके द्वारा विरोध किया गया तो अपराधियों द्वारा संजीत के पेट में गोली मार मोबाइल और उसकी बाइक लेकर फरार हो गया.

youth
परिजन और पुलिस में नोकझोक

By

Published : Aug 17, 2020, 10:51 PM IST

पूर्णिया: धमदाहा थाना क्षेत्र के जूरियाही बरदेला के पास अपराधियों ने युवक से बाइक छीनकर फरार हो गये. इस दौरान संजीत मुनि की पेट में गोली लगने से गंभीर रुप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. सूचना मिलते ही धमदाहा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

जानिए क्या है पूरा मामला

घायल युवक के परिजन ने बताया कि संजीत (22) अपने किसी परिचित से मिलने के लिए मधेपुरा के डेल्हा गांव से पूर्णिया के धमदाहा आया हुआ था. जब वह वापस अपने घर डेल्हा गांव लौट रहा था, तब जुरियाही बर्देला के पास बाइक पर सवार दो बदमाश ओवरटेक कर संजीत की मोटरसाइकिल को रुकवाया. संजीत के मोबाइल को भी छीनने की कोशिश की. उसके द्वारा विरोध किया गया तो अपराधियों द्वारा संजीत के पेट में गोली मारकर मोबाइल और बाइक लेकर फरार हो गया.

घटना की जानकारी मिलते ही धमदाहा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घायल युवक संजीत को इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल लाई. जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं घटना की जानकारी संजीत के परिजन को भी दे दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details