बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: बेखौफ अपराधियों ने युवक को मारी गोली, गंभीर रुप से घायल - young man shot by a criminal

घायल युवक का दोस्त मोंटी ने बताया कि वो और विशाल जिले के सिपाही टोला में किसी परिचित से मिलकर वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान एसपी आवास के पास बाइक सवार 2 अपराधियों ने उसपर गोली चला दी. इसमें विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया.

पूर्णिया
पूर्णिया

By

Published : Dec 26, 2019, 10:57 PM IST

पूर्णिया:जिले के हाट थाना के प्रभात कॉलोनी के पास बेखौफ अपराधियों ने एक युवक विशाल को गोली मार दी. गोली विशाल के गर्दन के पीछे लगी है. इस घटना वो गंभीर रुप से घायल हो गया है.उसका इलाज सदर अस्पताल में जारी है. जहां डॉक्टर ने उसे खतरे से बाहर बताया है.

घायल युवक का दोस्त मोंटी ने बताया कि वो और विशाल जिले के सिपाही टोला में किसी परिचित से मिलकर वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान एसपी आवास के पास बाइक सवार 2 अपराधियों ने उसपर गोली चला दी. इसमें विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया.

पेश है रिपोर्ट

घायल युवक के पिता पर लगाया आरोप
विशाल के पड़ोसी आमिर सिंह
ने उसके पिता गोविंद पर ही घटना को अंजाम दिलवाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि विशाल के पिता की दो शादी हुई है. विशाल उसकी पहली पत्नी का बेटा है. जमीन जायदाद से विशाल के पिता गोविंद पहली पत्नी और विशाल को बेदखल करना चाहते हैं. उन्होंने ही विशाल को अपराधियों से गोली मरवा देने की कोशिश की होगी. बता दें कि घटना के बाद सदर अस्पताल या घटना स्थल पर पुलिस नहीं पहुंची है. लेकिन पुलिस को सूचना दी गई है. पुलिस की जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details