पूर्णिया:जिले में बेलगाम अपराधियों पर लगाम कसने में पुलिस महकमा विफल है. ताजा मामला जिले के जलालगढ़ थाना (Jalalgarh Police Station) क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप के समीप की है. यहां बेखौफ मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने एक युवक की गोली (Young Man Shot) मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल युवक गढ़बनेली स्थित वैशा रेलवे गुमटी में गेटमैन (Railway Gateman) के पद पर पदस्थापित है.
यह भी पढ़ें -मोतिहारी: लूट के विरोध में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, मुजफ्फरपुर रेफर
अपराधियों ने गेटमैन को मारी गोली
घायल की पहचान कटिहार जिले के ड्राइवर टोला निवासी सुजीत पासवान के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुजीत ड्यूटी कर अपने बहन के घर अररिया गया हुआ था. अररिया से वापस लौटने के दौरान जलालगढ़ थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के समीप मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने उसके पेट में गोली मार दी. मौके पर मवजूद लोगों ने आनन फानन में पूर्णिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी.