बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली

लिस का कहना है कि 50 हजार रुपये समेत चांदी के ज्वेलरी की लूट हुई है, मामला दर्ज कर छानबीन चल रही है, अपराधी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे.

स्वर्ण व्यवसाई को मारी गोली

By

Published : Sep 11, 2019, 5:23 AM IST

Updated : Sep 11, 2019, 7:39 AM IST

पूर्णिया: जिले में अपराधी एक बार फिर से बेखौफ होते दिख रहे हैं. ताजा मामला जिले के धमदाहा प्रखंड का है. जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर 50 हजार रुपये लूट लिए. इस घटना में व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने पास के अस्पताल में भर्ती करवाया.

हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
दरअसल, मामला प्रखंड के सिंघाड़ापटी चौक का है. जहां स्वर्ण व्यवसाई कुंदन कुमार रोजाना की तरह अपना काम निपटा कर बाजार से घर लौट रहा था. तभी अपराधियों ने तमंचे का भय दिखाकर बाइक की चाभी और रुपये की मांग करने लगा. वहीं, लूट का विरोध करने पर गोली चला दी. गोली व्यवसाई के हाथ में जा लगी.

घायल व्यवसायी

लूट का विरोघ करने पर मारी गोली
घटना के संबंध में व्यवसायी के भाई चंदन ने बताया कि मेरा भाई ज्वेलरी का कलेक्शन इकट्ठा कर घर लौट रहा था. तभी धमदाहा स्टेट हाइवे के सिंघाड़ापट्टी चौक के पास अपराधियों ने जान से मारने की नीयत से इस घटना को अंजाम दिया. लेकिन अपराधियों का निशाना चूक गया.

लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसाई को मारी गोली

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
वहीं, मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस आनन-फानन में घटनास्थल रवाना हुई. जहां पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से व्यवसाई को पास के अस्पताल में भर्ती कराया. इस बाबत पुलिस का कहना है कि 50 हजार रुपये समेत चांदी के ज्वेलरी की लूट हुई है, मामला दर्ज कर छानबीन चल रही है, अपराधी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे. गौरतलब है कि दिनदहाड़े हुए इस लूटकांड से इलाके में दहशत का माहौल है.

Last Updated : Sep 11, 2019, 7:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details