बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: बेखौफ अपराधियों ने व्यापारी को मारी गोली, हालत नाजुक - Firing in Purnia

जिले के सदर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर इलाके में बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने व्यापारी को गोली मारी दी. स्थानीय की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौके पर पुहंची पुलिस जांच में जुटी.

firing on businessman
firing on businessman

By

Published : Jan 20, 2021, 4:30 AM IST

पूर्णिया: जिले में बेखौफ अपराधियों ने व्यापारी मुकेश अग्रवाल को गोलियों से भून दिया. घटना सदर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर इलाके की है. जहां बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने व्यापारी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. जिनमें से दो गोलीयुवक को जा लगी. वहीं, गोलीकांड के घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गया. इलाक में इस गोलीकांड की घटना से अफरा-तफरी मच गई.

देखें वीडियो

वहीं, स्थानीय की मदद से आनन-फानन में खून से लथपथ युवक को सदर अस्पताल लाया गया. जहां व्यापारी की नाजुक स्थिति को देखते हुए घायल व्यापारी को मैक्स 7 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही सदर विधायक और एसपी घटना की जानकारी लेने पंहुचे.

विजय खेमका, सदर विधायक

यह भी पढ़ें -सिवान: अपराधियों ने घर लौट रहे युवक को मारी गोली, PMCH रेफर

दुकान बंद कर घर लौट रहा था व्यापारी
'गोलीकांड में जिंदगी और मौत से जूझ रहे व्यापारी गुलाबबाग से अपनी दुकान बंद कर शास्त्रीनगर स्थित घर लौट रहा था. कि तभी बाइक सवार अपराधियों ने व्यापारी मुकेश अग्रवाल को अपना निशाना बनाया. अपराधियों ने एक-एक कर चार गोलियां चलाई. इसमें दो गोली युवक को जा लगी.' - विजय खेमका, सदर विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details