पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत काटपुल (katpul) के पास अपराधियों ने दिनदहाड़े कार सवार एक व्यक्ति पर फायरिंग की. अपराधियों ने दो गोलियां चलायीं. एक गोली कार के शीशे पर लगी जबकि दूसरी गोली उस व्यक्ति के दाहिने हाथ में लगी. उसका नाम राजेंद्र शर्मा है और वह पेशे से अकाउंटेंट है. वह पूर्णिया के गुलाब बाग से अपनी कार से जलालगढ़ की ओर जा रहा था. उसी दौरान अपराधियों ने गोली मारी.
यह भी पढ़ें:पटना में अपराधियों ने अपराधी को ताबड़तोड़ मारी तीन गोलियां, दर्जनों CCTV खंगाल चुकी है पुलिस
कार रोककर फोन पर बात कर रहा था पीड़ित
घायल राजेंद्र शर्मा ने बताया कि वह अपनी कार से गुलाब बाग से जलालगढ़ एक क्लाइंट के पास जा रहे थे. जैसे ही कानपुर से आगे बढ़े, एक फोन आ गया और वह सड़क किनारे कार खड़ी कर बात करने लगे. गुलाब बाग की ओर से दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार व्यक्ति आ रहे थे. वे उसके पास रुके और कोई पता पूछने लगे. इसी दौरान उसमें से एक ने गोली चला दी.