बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में अपराधियों ने एक युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस - अपराधियों ने युवक को मारी गोली

केहाट थाना क्षेत्र में कुछ अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है. फिलहाल घायल का इलाज पूर्णिया के सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Purnea
पूर्णिया में अपराधियों ने एक युवक को मारी गोली

By

Published : Nov 14, 2020, 7:55 AM IST

पूर्णिया:केहाट थाना क्षेत्र के जनता चौक के समीप कुछ अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल युवक का नाम मुकेश कुमार है. मुकेश के बाएं पैर में गोली लगी है, फिलहाल मुकेश का इलाज पूर्णिया के सदर अस्पताल में चल रहा है.

'अपराधियों ने युवक को मारी गोली'
घायल मुकेश ने बताया कि वह जनता चौक से सब्जी खरीद वापस अपने घर प्रभात कॉलोनी जा रहा था. इसी बीच ध्रुव उद्यान के पास अचानक उसके पैर में तेज दर्द हुआ. गाड़ी रोका कर देखा तो उसके पैर से खून निकल रहा था. स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल जाने की सलाह दी जहां डॉक्टर ने बताया की उसके पैर में गोली लगी है.

देखें पूरी रिपोर्ट.

'जांच में जुटी पुलिस'
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय केहाट थाने की पुलिस अस्पताल में पहुंची. पुलिस मामले को लेकर मुकेश से पूछताछ कर रही है. मगर मुकेश फिलहाल प्रशासन को कुछ भी बताने से परहेज कर रहा है. अब सच्चाई क्या है यह तो पुलिस की जांच के बाद ही सामने आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details