पूर्णिया: जिले के बनमनखी अनुमंडल के नगर पंचायत में एक स्वर्ण व्यवसायी से लूटपाट की घटना सामने आई है. बताया जाता है कि बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी अनमोल से गहने लूटने की कोशिश की. जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने उसके पैर में गोली मार दी. जिसमें वह घायल हो गया.
पूर्णिया: स्वर्ण व्यवसायी से लूटपाट करने की कोशिश, विरोध करने पर मारी गोली - purnea news
अनमोल ने बताया कि वह रोज की तरह वह दुकान बंद कर वार्ड 13 के राजहट से होकर अपना घर रहा रहा था. तभी तीन की संख्या में घात लगाए बाइक सवार अपराधी अनमोल से लूटपाट करने की कोशिश की.
घायल अनमोल ने बताया कि वह रोज की तरह वह दुकान बंद कर वार्ड 13 के राजहट से होकर अपना घर रहा रहा था. तभी तीन की संख्या में घात लगाए बाइक सवार अपराधी अनमोल से लूटपाट करने की कोशिश की. जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने अनमोल के पैर में गोली मार दी. जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गया है. हालांकि, घायल का इलाज चल रहा है. वहीं, तीनों बदमाश फरार हैं.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले का संज्ञान लिया. हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. बता दें कि पुलिस इस मामले में हर पहलू पर जांच कर रही है.