पूर्णिया में बदमाशों ने महिला पर चलाई गोली पूर्णिया:बिहार के पूर्णियाके सहायक थाना क्षेत्र की रहने वाली जेबा प्रवीण पर दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने जानलेवा हमला किया गया है. हालांकि महिला बाल-बाल बच गई. बेखौफ बदमाशों ने थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर घटना को अंजाम दिया. घायल महिला ने बताया कि पिस्टल से तीन गोली उनके ऊपर चलाई गई. अपराधी को लोगों ने पड़ने का प्रयास किया लेकिन मौके से फरार हो गये. महिला ने थाने में मामला दर्ज करा दिया है.
ये भी पढ़ें : पूर्णिया में युवक पर फायरिंग, घायल का आरोप- तंबाकू नहीं देने पर चलाई गोली
कार का दरवाजा खुलते ही ताबड़तोड़ फायरिंग:घटना की जानकारी देते हुए घायल महिला जेवा प्रवीण ने बताया कि वह सहायक थाना स्थित अपने मां के घर से अपने घर कसाई टोला के समीप जैसे ही कार से पहुंची और कार का दरवाजा खुलवा नीचे उतर रही थी उसी समय पहले से घात लगाए बाइक सवार नकाबपोश अपराधी ताबड़तोड़ पर गोली चला दी गोली उनके चेहरे के बगल से निकल गई. मगर गोली से निकली बारूद के चेहरे पर जा गिरी. गोली चलाने के बाद अपराधी फरार हो गए.
"मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. कार के गेट खोलते ही गोली फायर की गई. मैं झुक गईं इस लिए गोली छूते हुए निकल गई. बदमाशों को लोगों ने पकड़ने की कोशिश की लेकिन दोनों बदमाश बाइक से फरार हो गए."-जेबा प्रवीण, घायल महिला
"मेरी बहन अपने घर जा रही थी. कसाई टोला के पास घात लगाये दो बदमाशों ने तीन गोली चला दी. गोली उनके कार में लगी. गोली का बारुद उनके चेहरे पर गिरा है. बदमाशों को खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है."-मोहम्मद शमीम अंसारी, भाई
अज्ञात अपराधियों पर मामला दर्ज : घायल महिला ने बताई किकिसी से दुश्मनी नहीं है और उन्हें आश्चर्य हो रहा है कि आखिर अपराधियों द्वारा किस कारण उन पर गोली चलाई गई. हाल में हुए नगर निगम चुनाव में उनके भाई वार्ड पार्षद के लिए खड़े हुए थे. अनुमान लगाया जा रहा है कि कही उस वजह से तो उन पर जानलेवा हमला किया गया. फिलहाल जेबा के द्वारा स्थानीय सहायक थाना में अज्ञात अपराधियों पर मामला दर्ज करवाया गया है. अब देखता है यह है कि पुलिस मामल की जांच में जुट गई है.