पूर्णिया:बिहार के पूर्णियामें बेखौफ बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना बायसी थाना क्षेत्र के बेरिया गांव के फटकी चौक के पास की है. दो बाइक सवार बदमाशों ने जीविका समूह की महिलाओं से पांच लाख रुपये लूट लिये और मौके से फरार हो (5 lakh looted in Purnea) गये. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले का जांच में जुट गई है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.
ये भी पढ़ें: पूर्णिया में CSP संचालक को लूट के दौरान सिर में मारी गोली
ऑटो से गांव जा रहे थे :घटना के संबंध में जीविका दीदियों ने बताया कि सेंट्रल बैंक से पांच लाख रुपये निकाल कर ऑटो से गांव जा रहे थे. ऑटो जैसे ही बायसी थाना क्षेत्र के बेरिया गांव के मटकी चौक के समीप पहुंची. तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने ऑटो को रुकवाकर थैले में रखे रुपए लेकर फरार हो गये. जीविका समूह की महिलाओं ने बताया कि घटना को अंजाम देने के लिए लुटेरों द्वारा पहले से रेकी की जा रही थी.
"सेंट्रल बैंक से पांच लाख रुपये निकाल कर ऑटो से गांव जा रहे थे. पैसेंजर बैठाने के लिए ड्राइवर ने ऑटो को रोका, तभी बाइक सवार दो बदमाश हाथ से झोला छीनकर फरार हो गये."--जीविका दीदी
बैंक से ही पीछा कर रहे थे बदमाश:जीविका समूह की महिलाओं ने बताया कि लुटेरे बैंक से पीछा कर रहे थे.दोनों बदमाश ऑटो को रुकवाकर घटना को अंजाम देकर भाग गये. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. आनन फानन में लूटपाट की घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. हाल के दिनों ने पूर्णिया में लूटपाट की घटना काफी हो रही है. लोग पुलिस का कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर रहे है.