बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेखौफ अपराधियों ने बुजुर्ग को घर में घुसकर मार दी गोली, मौत - जमीनी विवाद

मृतक के परिजनों का कहना है कि पृथ्वी का अपने ही चचेरे भाई से पिछले 15 सालों से जमीनी विवाद चल रहा था. चचेरे भाई ने पहले भी पृथ्वी चंद्र को हत्या करने की धमकी दे चुका था. जिसके बाद पृथ्वी चंद्र की हत्या की गयी.

जमीनी विवाद में घर में घुसकर मारी गोली

By

Published : Jun 5, 2019, 1:43 PM IST

पूर्णिया: इन दिनों जिले में आपराधिक घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. ताजा मामला मरंगा थाना क्षेत्र के बजरंग चौक का है. यहां पृथ्वी चंद्र शर्मा नाम के व्यक्ति की अपराधियों ने देर रात गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या का आरोप मृतक ने अपने ही चचेरे भाई और दो अन्य के उपर लगाया है.

मृतक के परिजनों का कहना है कि पृथ्वी का अपने ही चचेरे भाई से पिछले 15 सालों से जमीनी विवाद चल रहा था. चचेरे भाई ने पहले भी पृथ्वी चंद्र को जान से मारने की धमकी दे चुका था. मृतक के परिजनों ने जिन तीन लोगों के ऊपर आरोप लगाया है. उनमें एक अभी पूर्णिया जेल में बंद है, जिसे परिजन इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड बता रहे हैं.

जमीनी विवाद में घर में घुसकर मारी गोली

72 घंटे में हत्या की दी थी धमकी
जेल में बंद छोटू यादव ने जमीन के मामले में पृथ्वी चंद्र को पूर्णिया जेल गेट पर पंचायती के लिए बुलाया था. लेकिन पृथ्वी चंद्र ने उसकी बात को अनदेखी कर दी. जिसके बाद छोटू ने 72 घंटे के अंदर पृथ्वी की हत्या करने की बात कही थी.

तीन गोली लगने से मौत
मंगलवार देर रात जब पृथ्वी चंद्र अपने परिवार के साथ खाना खाकर घर के आगे बने फर्नीचर हाउस के पास बैठा था. तभी एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने बरामदे में घुसकर पृथ्वी को तीन गोली मार दी. जिसमें एक गोली उसके सिर पर लगी और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है
बता दें कि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नही हुई है. पुलिस पदाधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जमीनी विवाद को लेकर हत्या की गई है और पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है. पुलिस ने जल्द ही सभी नामजद को गिरफ्तार करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details