बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: बेखौफ अपराधियों ने मां-बेटे पर चलाई गोली, बाल-बाल बचे दोनों - घायल युवक अब खतरे से बाहर है

पूर्णिया के सरसी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने बाइक सवार मां-बेटे पर गोली चलाकर उनसे लूटपाट की. इस दौरान युवक के सिर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है.

बेखौफ अपराधियों ने मां बेटे पर चलाई गोली बाल-बाल बचे मां बेटे,.
बेखौफ अपराधियों ने मां बेटे पर चलाई गोली बाल-बाल बचे मां बेटे.

By

Published : Jun 22, 2020, 6:02 PM IST

पूर्णिया:जिले के सरसी थाना क्षेत्र अंतर्गत जीएनगंज के पास लूट की घटना को अंजाम देने के लिए अपराधियों ने बाइक सवार मां-बेटे पर गोली चला दी. गोली बाइक चला रहे युवक के सिर में लगी. वहीं एक गोली महिला के सिर को छूते हुए निकल गई. घायल के परिजन ने स्थानीय थाने में चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

फायरिंग में बाल-बाल बची महिला

सरसी से खरीदारी के लिए पूर्णिया जा रहे थे दोनों
घटना की जानकारी देते हुए घायल के पिता ने बताया कि उनकी पत्नी शीला देवी और बेटा रवि सरसी से पूर्णिया खरीदारी के लिए बाइक से निकले थे. वे लोग जैसे ही सरसी थाना क्षेत्र के जीएनगंज के समीप पहुंचे. तभी दो बाइक पर सवार चार अपराधी इन लोगों को बाइक रोकने की बात कही. जैसे ही इन लोगों ने बाइक रोकी, वैसे ही अपराधी महिला के गले से सोने के चेन छीन लिया. वहीं अपराधी रुपए लूटकर मौके से फरार हो गए.

घायल युवक अब खतरे से बाहर
घायल के परिजनों ने बताया कि सभी अपराधी उन्हीं के गांव सरसी के रहने वाले हैं, जिनकी पहचान इन लोगों ने कर ली है. यह सभी पहले से ही अपराधिक छवि के हैं और इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं. वहीं घायल के परिजन द्वारा स्थानीय थाने में 4 लोगों को नामजद बनाया गया है. दोनों घायलों का इलाज पूर्णिया के सदर अस्पताल में चल रहा है, जहां डॉक्टर ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details