पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में बेखौफ अपराधियों ने किसान की हत्या (Criminals Killed Farmer in Purnea) कर दी है. रूपौली थाना में एक किसान से अपराधियों ने रंगदारी के तौर पर रुपए की मांग की थी. रुपए नहीं मिलने पर अपराधियों ने आज किसान के खेत में पहुंचकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी है. किसान को दो गोली मारी गई, जिसमें पहली गोली कमर में तो दूसरी गोली किसान के दाहिने पैर में जा लगी. जिसके बाद अस्पताल ले जाने के क्रम में ही किसान ने दम तोड़ दिया. घटना रूपौली के टीकापट्टी थानाक्षेत्र के बैरिया और जंगलटोला के बीच बहियार की है. वहीं मृतक किसान की पहचान 45 वर्षीय रजेश यादव के रूप में हुई है. जो टीकापट्टी थाना के बैरिया गांव का रहने वाला था.
पढ़ें-नशा करने के दौरान हुआ विवाद, दोस्तों ने पहले तोड़ दिए हाथ, फिर मार दी गोली
किसान से 15 हजार की रंगदारी: घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि आज सुबह किसान रजेश यादव बैरिया स्थित अपने घर से बहियार खेत में गेहूं काटने गया था. इसी दौरान वहां हथियार लिए 5 युवक आ धमके, फसल ले जाने से पूर्व 15 हजार रुपए की रंगदारी मांगी गई थी. जिसका विरोध करना किसान को भारी पड़ गया. विवाद में बदमाशों ने पिस्टल निकालकर खेत पर ही किसान को गोली मार दी. किसान रजेश यादव को दो गोली मारी गई. पहली गोली किसान के कमर में जा लगी. तो वहीं दूसरी गोली दाहिने पैर में मारी गई. घटना को अंजाम देते ही हमलावर मौके से फरार हो गए.
"आज सुबह किसान रजेश यादव बैरिया स्थित अपने घर से बहियार खेत में गेहूं काटने गया था. इसी दौरान वहां हथियार लिए 5 युवक आ धमके, फसल ले जाने से पूर्व 15 हजार रुपए की रंगदारी मांगने लगे. जिसका विरोध करने पर विवाद में बदमाशों ने पिस्टल निकालकर खेत पर ही गोली मार दी."-परिजन
इलाज के दौरान किसान की मौत: वहीं गोली चलने की आवाज सुनते ही स्थानीय खेत की ओर दौड़े और खून से लथपथ किसान को स्थानीय पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया है. इधर किसान की मौत की खबर घरवालों तक पहुंचते ही चीख पुकार गूंज रही है. वहीं घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. हड़कंप की स्थिति के बीच पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. विवाद बढ़ता देख किसान के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेजा दिया गया है.