बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में अपराधियों ने दिनदहाड़े CSP संचालक को मारी गोली, बाल-बाल बची जान - etv news

पूर्णिया में दिनदहाड़े अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मार दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना के संबंध में घायल ने बताया कि कुछ वर्षों से जमीन विवाद चल रहा है. जिस वजह से अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

attack on CSP operator in Purnia
Criminals CSP operator shot in Purnia

By

Published : Nov 17, 2021, 8:04 PM IST

पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधी आए दिन दिनदहाड़े आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के केके नगर थाना (KK Nagar Police Station) क्षेत्र के बाघमारा गांव (Baghmara Village) के पास का है. यहां बेखौफ अपराधियों ने जमीन विवाद को लेकर सीएसपी संचालक (CSP Operator) को गोली मार दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. सीएसपी संचालक की पहचान मिथिलेश कुमार के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें -दो भाइयों के झगड़े में बीच-बचाव करना पड़ा महंगा, फायरिंग के दौरान महिला के सिर में लगी गोली

घायल मिथिलेश ने बताया कि कुछ वर्षों से जमीन विवाद चल रहा है. जिस वजह से अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि जमीन विवाद का मामला कोर्ट में भी चल रहा है. घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि पूर्णिया से अपने घर झुनी के लिए निकले थे. झुनी से 5 मीटर पूर्व दो बाइक पर सवार पांच लोग ने हाथ देकर बाइक रुकवाया. मिथलेश ने बताया कि उन पांच में तीन को पहचानते हुए अपनी गाड़ी रोक थी. इस दौरान एक ने मेरे ऊपर गोली चला दी. जिससे बचने की कोशिश किया तो पैर में गोली लग गई.

देखें वीडियो

इस घटना को अंजाद देने के बाद पांच बदमाश घटनास्थल से फरार हो गए. वहीं गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. इस दौरान लोगों ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज चल रहा है. मिथिलेश ने बताया कि इससे पूर्व भी अपराधियों द्वारा उन्हें धमकाया गया था. जिसकी जानकारी स्थानीय थाने को दी थी. मगर थाने द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई. जिसके वजह से अपराधियों का हौसला बुलंद हुआ और दोबारा जानलेवा हमला किया. वहीं, इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

बात दें कि पूर्णिया में इन दिनों अपराधियों के ऊपर से पुलिस का खौफ उतरता दिख रहा है. अभी कुछ दिन पहले भी जिले के सरसी थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने पूर्व जिला पार्षद रिंटू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं, सीएसपी संचालक पर जानलेवा हमला कर अपराधियों ने एक बार फिर से पुलिस को चुनौती दे दी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक अपराधियों पर लगाम लगाने में पुलिस पूरी तरह विफल रही है.

यह भी पढ़ें -आरा में मुखिया की गोली मारकर हत्या, एम्बुलेंस सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details