पूर्णिया: जिले में शुक्रवार को एक महिला दुकानदार के साथ मारपीट और सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दुष्कर्म और मारपीट में घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. फिलहाल दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है.
पूर्णिया: महिला दुकानदार के साथ मारपीट, परिजनों ने लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप - कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंदु सिन्हा
पीड़िता की बहन ने दुष्कर्म की संभावना जताते हुए कहा कि आरोपियों में से चार-पांच लोगों की पहचान की गई है. थाने में घटना की लिखित सूचना दे दी गई है.
कमरे में ले जाकर की मारपीट
पीड़िता की कॉस्मेटिक दुकान पर 10 से 15 लोगों ने दुकान का ताला तोड़ कर वहां हल्दी से भरे कई बोरे रख दिए. इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता को एक कमरे में ले जाकर मारपीट की और सभी आरोपी वहां से फरार हो गए.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने जाना हाल
पीड़िता की बहन ने दुष्कर्म की संभावना जताते हुए कहा कि आरोपियों में से चार-पांच लोगों की पहचान की गई है. थाने में घटना की लिखित सूचना दे दी गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि घायल महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं पीड़िता का हाल जानने कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंदु सिन्हा भी सदर अस्पताल पहुंचीं.