पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime In Purnea) हैं. ताजा घटना में लूट का विरोध करने पर एक युवक पर बदमाशो ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. केहाट थाना क्षेत्र के इंदिरा गांधी स्टेडियम के पास बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम देने के दौरान चाकू से एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. पीड़ित की पहचान विष्णु राणा के रूप में हुई है. घायल युवक केहाट थाना क्षेत्र के कोसी कॉलोनी का रहने वाला है. जख्मी का इलाज पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
ये भी पढ़ें-गोपालगंज में नवनिर्वाचित मुखिया को पहले चाकू से गोदा फिर मारी गोली, मौत
युवक पर चाकू से जानलेवा हमला :घटना की जानकारी देते हुए घायल विष्णु राणा ने बताया कि वह साइकिल से अपने घर कोसी कॉलनी लौट रहा था. तभी पीछे से बाइक सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने साइकिल रूकवा कर पास में रखा रुपए और मोबाइल मांगे जब वो इसका विरोध किया तो उसके सिर पर पिस्टल तान दिए और एक अपराधी बाइक से उतर कर मुझ पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. पीठ सीने एवं हाथ में चाकू लगा है. जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गया और घटना स्थल पर ही गिर गया. जिसके बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए.
लूट का विरोध करने पर मारा चाकू :घायल होने की जानकारी विष्णु ने फोन से अपने परिजन को दी. उसके जख्मी होने की जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंच कर घायल विष्णु को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए लेकर पहुंचे. जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल विष्णु ने कहा कि- 'सभी बाइक सवार अपराधी नकाबपोश थे.'वहीं, विष्णु के परिजनों ने बताया कि घटना की जानकारी विष्णु ने उसे फोन से दी. जिसके बाद हमलोग घटना स्थल पर पहुंच कर विष्णु को अपने साथ लेकर इलाज के लिए अस्पताल लाए हैं.