पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भोकराहा गांव में एक इनामी कुख्यात नवीन मंडलको पकड़कर मधेपुरा पुलिस को सुपुर्द कर दिया (Criminal Arrests In Purnea) है. बताया जाता है कि इस क्रिमिनल पर कई जिलों में कई मामले दर्ज भी है. इसलिए कई जिलों की पुलिस इसकी तलाशी में जुटी थी. जानकारी है कि इस अपराधी पर पुलिस की ओर से पच्चास हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था.
ये भी पढ़ें-बिहार के बेगूसराय में 42 कुत्तों का एनकाउंटर, पटना के शूटर्स ने मारी गोली.. कुत्तों ने ली थी 8 लोगों की जान
बहनोई के घर से पुलिस ने पकड़ा: पूर्णिया पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मधेपुरा का 50 हजार का इनामी कुख्यात नवीन मंडल हमारे इलाके में कई दिनों से छिपा हुआ है. तभी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नवीन को अपने हत्थे चढ़ा लिया. इसकी तलाश कई जिले की पुलिस भी कर रही थी. पुलिस के मुताबिक बिहारीगंज और के.नगर थाने की पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया और के. नगर के भोकराहा गांव से मोस्ट वांटेड नवीन मंडल की गिरफ्तारी हुई.
कुख्यात का था खौफ: कुख्यात नवीन की पुलिस में सांठगांठ की भी बातें भी सामने आ रही है. यहीं कारण होता था कि कई बार इसके खिलाफ मामला भी दर्ज नहीं हुआ है. कई थाने में नवीन के खिलाफ आवेदन पुलिस वाले लेते तक नहीं है. हालांकि बीते एक साल से यह कुख्यात फरार चल रहा था. यह दुर्दांत अपराधी किस्म का व्यक्ति नवीन मधेपुरा से भागकर पूर्णिया के भोकराहा बजरंगीटोला स्थित अपने बहनोई के घर में पिछले 6 महीने से छिपा हुआ था. जिसकी गिरफ्तारी हुई है.