पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में युवक का शव बरामद हुआ है. जलालगढ़ थाना क्षेत्र के मिश्रीनगर चौक के पास एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर शव को घर के पास ही बोरा में डाल फेंकने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान मिश्री नगर चौक निवासी 17 वर्षीय आर्यन कुमार के रूप में की गई है. मृतक के पिता ने पड़ोस में रहने वाले राहुल कुमार पर अपने बेटे के हत्या का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है. घटना के बाद से पड़ोसी राहुल कुमार घर छोड़कर फरार है.
बोरे में बंद कर फेंका युवक का शव: घटना के संबंध में मृतक युवक के पिता मनोज सिंह ने बताया कि रविवार दोपहर से ही उनका बेटा आर्यन घर से लापता था. काफी खोजबीन करने के बाद भी आर्यन का पता नहीं चला. गांव के ही एक शख्स ने बोरे में बंद पत्तों के नीचे छिपी हुई लाश को देखा, उसके बाद घटना की सूचना ग्रामीणों और पुलिस को दी. जिस घर के पास से लाश बरामद हुई है वह गंगेली का रहने वाला है. घटना के बाद से वो लोग घर बंद कर फारर हैं. "मेरे बेटे की हत्या पड़ोस में रहने वाले राहुल के द्वारा धारदार हथियार से की गई है. मैंने थाने में राहुल को अपने बेटा का हत्यारा बताते हुए नामजद अभियुक्त के तौर पर मामला दर्ज कराया है."-मृतक के पिता
घटना के बाद से पड़ोसी फरार: घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, लोगों का कहना है कि आपसी दुश्मनी के कारण ही युवक की हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा है. वहीं पुलिस आगे की जांच में जुट गई है. पड़ोसी राहुल घटना के बाद से परिवार के साथ घर छोड़कर फरार बताया जा रहा है.
पढ़ें-Crime Story: कभी शरीर पर थी वर्दी लेकिन आज अपराधी का चोला, कई हत्या के आरोपी पवन सिंह की कहानी फिल्म से कम नहीं