पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में युवक ने आत्महत्या की कोशिश की है. मीरगंज थाना के लीवरी नदी में एक युवक ने बस से छलांग लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोग युवक की तलाश में जुट गए लेकिन अबतक उसका कुछ पता नहीं चला है. एसडीआरएफ को बुलाने की मांग को लेकर लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर हंगामा किया. युवक की पहचान मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज निवासी संतोष मंडल के रूप में हुई है.
पढ़ें-Purnea News: घर का काम नहीं करने पर मां ने डांटा तो किशोरी ने किया सुसाइड, परिजनों में मचा कोहराम
इलाज के लिए पूर्णिया जा रहा था युवक: चलती हुई बस से कूदकर एक युवक के नदी में छलांग लगाने का मामला सामने आया है. घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि युवक बस से अपनी पत्नी और ससुर के साथ इलाज के लिए विहारीगंज से पुर्णिया जा रहा था. बस जैसे ही मीरगंज थाना क्षेत्र के लिवारी पुल के पास पहुंची युवक ने बस की खिड़की से सीधे कूदकर लिवरी नदी में छलांग लगा दी. इसके बाद से परिजन के साथ साथ स्थानीय लोग युवक की तलाशी में जुट गए.
डिप्रेशन में था युवक: परिजनों ने बताया कि पिता की मौत के बाद से ही युवक बीमार चल रहा था. संतोष अपने ससुराल पुर्णिया के विहारीगंज पिछले सप्ताह गया था और वहीं से पत्नी और ससुर के साथ इलाज के लिए पुर्णिया आ रहा था. संतोष के परिजन का आरोप है कि सूचना के बावजूद एसडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंची. जिससे नाराज परिजन एवं स्थानीय लोगों ने मुख्य मार्ग को घटों जाम कर दिया. वहीं हालात पर काबू पाने मीरगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा कर जाम हटा दिया है.
"मेरे दामाद को इलाज कराने के लिए बस से पूर्णिया लेकर जा रहे थे. अपने के मौत के बाद से वो कुछ परेशान रहता था. उसने मेरे से कुछ पैसे मांगे जो मैंने नहीं दिया. उसी दौरान उसने बस की खिड़की से लीवरी नदी में छलांग लगा दी."-उमेश मंडल, युवक के ससुर