बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तीन महीने से चल रहा था प्रेम प्रसंग, रिलेशन में आने के कारण परिजनों ने किया मना तो युवक ने दी जान - Bihar news

Youth dies in Purnea: पूर्णिया में एक युवक की मौत हो गई. युवक अपने ही रिश्तेदार की लड़की से प्यार करता था. घर वालों ने जब इस रिश्ते से मना किया तो लड़के ने बिजली के टावर पर चढ़कर अपनी जान दे दी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 9, 2023, 4:36 PM IST

पूर्णिया: बिहार में इन दिनों प्रेम प्रसंग में आत्महत्या करने का मामला लगातार बढ़ता ही जा रही है. आए दिन किसी ना किसी जिले से प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ जा रहा है. ताजा मामला बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आ रहा. जहां एक युवक ने प्रेम प्रसंग के चक्कर में अपनी जान दे दी. युवक के प्यार को घर वालों द्वारा मना करने पर उसने बिजली के टावर पर चढ़कर अपनी जिंदगी समाप्त कर दी.

युवती से शादी करना चाहता था:दरअसल, जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आगाघाट गांव में एक युवक ने बिजली के टावर पर चढ़कर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक की पहचान 20 वर्षीय गुलफराज के रूप में हुई है. गुलफराज को एक युवती से प्रेम था. वह उससे शादी करना चाहता था. लेकिन उसके परिजन इसका विरोध कर रहे थे. ऐसे में परिजनों द्वारा नहीं मानने पर युवक ने आत्महत्या कर ली.

तीन महीने से चल रहा था प्रेम प्रसंग:घटना की जानकारी देते हुए मृतक के भाई मोहम्मद मोसिन ने बताया कि गुलफराज अपने चाचा के ससुराल परिवार की ही एक युवती से प्यार करता था. दोनों के बीच पिछले तीन माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह उसी से शादी करना चाहता था. ऐसे में उसने इस बात की जानकारी घर घर वालों को बताई. लेकिन परिजन ने इस रिश्ते और शादी दोनों से इनकार कर दिया. उन लोगों का कहना था कि लड़की रिलेशन में आती है इसलिए शादी नहीं हो सकती

बिजली के टावर पर चढ़ा:लेकिन गुलफराज के मन में युवती इस कदर बस गई थी कि उसे सामने कोई नहीं दिख रहा था. वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था. लेकिन परिजन भी जिद्द पर अड़े थे. उन्होंने साफ कह दिया कि कुछ भी हो जाए वे उसे युवती से शादी नहीं करने देंगे. ऐसे में अंत में गुलफराज ने गांव के पास मौजूद बिजली के टावर पर चढ़कर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज चली गई.

"मेरा भाई, चाचा के ससुराल की एक लड़की से प्यार करता था. वह उससे शादी करना चाहता था. दोनों के बीच तीन महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बात की जानकारी लगते ही घर वालों ने शादी से इंकार कर दिया. साथ ही युवती से रिश्ता समाप्त करने को कहा. जिससे नाराज होकर भाई ने बिजली के टावर पर चढ़कर जान दे दी." - मोहम्मद मोसिन, मृतक का भाई.

इसे भी पढ़े- Purnea Crime: आखिरी बार भी देख न पाए माता-पिता, प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या की ये कहानी रोंगटे खड़े कर देगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details