ETV Bharat Bihar

बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Purnea News: संदिग्ध परिस्थिति में कमरे से महिला का शव बरामद, मायके वालों ने देवर पर लगाया हत्या का आरोप - ETV Bihar News

पूर्णिया में संदिग्ध परिस्थिति में कमरे से महिला का शव बरामद किया गया है. मायके वालों ने पड़ोस में रहने वाले देवर पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने इस संबंध में थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

पूर्णिया में महिला की हत्या
पूर्णिया में महिला की हत्या
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 29, 2023, 2:55 PM IST

पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया के जानकी नगर थाना क्षेत्र के नारायणपुर में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद किया गया है. मृतिका के मायके वालों ने हत्या का आरोप महिला के ससुराल का रहने वाले एक सख्स पर लगाया है, जो रिश्ते में मृतका का देवर लगता है. मृतका के पति की 8 वर्ष पूर्व मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें- पूर्णिया में सर्जिकल एजेंसी के मालिक ने की खुदकुशी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

कमरे से महिला का शव बरामद: घटना की जानकारी देते हुए मृतिका का की मां बताती है कि उनकी बेटी की शादी पूर्णिया के बनमनखी थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी. 8 वर्ष पूर्व उसके पति की मौत हो गई थी. इसके बाद ससुराल के बगल में रहने वाला एक युवक की गलत निगाहें उनकी बेटी पर थी. जिसका वह बराबर विरोध करती थी.

"पिछले कुछ दिन से मेरी बेटी मायके आयी हुई थी. यहीं पर रह रही थी. इस बात की जानकारी उसके ससुराल के बगल में रहने वाले युवक को हो गया. उसके बाद वो यहां पहुंचा. बेटी के ससुराल के रहने वाले समझकर उसकी खातिर दारी किया. उसने रात में रूककर सुबह घर जाने की बात कही. तब उसके सोने का हमलोगों ने इंतजाम किया. देर रात वह उठा और बेटी की हत्या कर शव फंदे से लटका कर फरार हो गया."-मृतिका की मां

देवर पर हत्या का आरोप: इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मृतिका के पति के बड़े भाई पूर्णिया पहुंचे. उन्होंने बताया कि 'हमारे भाई की मौत के बाद पड़ोस में रहने वाले युवक की गलत निगाह भाई की पत्नी पर थी. जिसका परिवार के लोग विरोध करते थे. कुछ दिन पूर्व हमारी भावो (छोटे भाई की पत्नी) मायके चली आई थी. युवक यहां आकर घटना को अंजाम देकर फरार हो गया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: घटना की जानकरी स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. पलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. मृतिका के परिजनों की ओर से आवेदन दिए जाने के बाद पुलिस ने मामले दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है. मामला हत्या का है या आत्महत्या का ये पुलिस की जांच के बाद पता चल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details