पूर्णिया:बिहार के पूर्णियामें महिला की पीट पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि साक्ष्य मिटाने के लिए ससुराल वाले शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर जा रहे थे. तभी पुलिस और ग्रामीण पहुंच गये. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया. वहीं ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए. घटना बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र के मिस्त्री टोला की है. मृतका की पहचान शांति देवी के रूप में हुई है. मृतका का मायका मधेपुरा के मुरलीगंज में है.
ये भी पढ़ें: सनकी पति ने तीसरी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, पहले भी कर चुका है दो पत्नी की हत्या
पूर्णिया में महिला की पीट पीटकर हत्या:घटना की जानकारी देते हुए मृतका के भाई मनोज ने बताया कि शांति देवी की शादी दिनेश लाल के साथ हुई थी. शांति के पति के द्वारा बराबर मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता था. कल (गुरुवार) देर शाम शांति के मायके वाले को गांव के किसी व्यक्ति ने जानकारी दी कि ससुराल वालों के द्वारा शांति की पीट-पीटकर हत्या कर दी है.
पुलिस को देखते ही ससुराल वाले फरार: ससुराल वाले साक्ष्य मिटाने के लिए उसके शव को जलाने के लिए ले जा रहे हैं. मायके वाले स्थानीय थाने की पुलिस से संपर्क कर घटना की जानकारी पुलिस को दी. ग्रामीण जब गांव के बसबिट्टी के पास पहुंचे. जहां पर शांति देवी को ससुराल वाले अंतिम संस्कार के लिए गए थे. ग्रामीण एवं पुलिस को आते देखकर ससुराल वाले शव को छोड़कर गांव से फरार हो गए.
पति और ससुराल वालों पर हत्या का केस दर्ज:पुलिस घटनास्थल से शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेजा दिया. अपने बेटी के शव को देखकर रोने लगे. मायके वालों ने मृतका के पति और उसके ससुराल वालों पर बेटी की हत्या का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले को दर्ज करते हुए जांच में जुट गई है.