पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. वाहन चेकिंग के दौरान बायसी थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर पिकअप भान में रखे विदेशी शराब, स्मैक और कोडीन युक्त कफ सिरप को पुलिस ने जब्त किया है. इसमें 1225 लीटर विदेशी शराब, 20 ग्राम स्मैक और 160 बोतल 100ml कफ सिरप बरामद किया गया है. वही इस मामले में पुलिस ने दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर ये सभी सामान बंगाल से पूर्णिया तस्करी के लिए ला रहे थे.
पढ़ें-Purnea Crime: बियर लदा ट्रक पलटा तो मची लूटने वालों की होड़, देखें VIDEO
दो तस्कर गिरफ्तार: पूर्णिया के बायसी थाना के डीएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. जिसमें बंगाल से पूर्णिया पिकअप वाहन पर तस्कर भारी संख्या में विदेशी शराब, स्मैक एवं कोडिंग युक्त कप सिरप ले जा रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने बायसी थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर वाहन चेकिंग शुरू कर दी. जिसके बाद कुछ ही घंटे में पुलिस को सफलता भी मिली. फोर व्हीलर पिकअप भान पर से पुलिस ने 1225 लीटर विदेशी शराब, 20 ग्राम स्मैक और 160 बोतल 100 एमएल कोडीन युक्त कफ सिरप को जब्त किया. वाहन पर सवार दो तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
"पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर एनएच-31 के रास्ते पिकअप भान में विदेशी शराब, स्मैक और कोडीन युक्त कफ सिरप को तस्करी के लिए ले जा रहे हैं. वाहन चेंकिग के दौरान जांच करते हुए हमने 1225 लीटर विदेशी शराब, 20 ग्राम स्मैक और 160 बोतल 100 एमएल कोडीन युक्त कफ सिरप को जब्त किया."-आदित्य कुमार, डीएसपी, बायसी थाना
बंगाल से पूर्णिया आ रहे थे तस्कर:गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि बंगाल से वह तस्करी के लिए पूर्णिया जा रहा था. बिहार में शराबबंदी के बाद तस्कर काफी सक्रिय हो गए हैं. विदेशी शराब, स्मैक और नशीले पदार्थ बेचकर तस्कर रातों-रात अमीर बनते दिख रहे हैं. कल तक साइकिल और बाइक पर चलने वाला शख्स कुछ ही महीनों में चमचमाती कीमती फोर व्हीलर की सवारी करता नजर आ रहे हैं. वहीं पुलिस भी शराब तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करती दिखाई दे रही है.