बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Purnia News : पूर्णिया में प्रतिबंधित मांस लदा ट्रक बरामद, समस्तीपुर से पश्चिम बंगाल ले जाई जा रही थी.. 2 तस्कर गिरफ्तार - Banned meat laden truck recovered in Purnea

पूर्णिया में प्रतिबंधित मांस लदा ट्रक बरामद हुआ है. पुलिस ने दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं, मुख्य तस्कर मौके से फरार हो गया. घटना जिले के कसबा थाना क्षेत्र की है. पढ़ें पूरी खबर..

पशु मांस लदा ट्रक जब्त
पशु मांस लदा ट्रक जब्त

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 5, 2023, 9:42 AM IST

पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में पुलिस ने अवैध मांस लदे ट्रक को जब्त किया है. गुप्त सूचना के आधार पर कसबा थाना की पुलिस ने ये कार्रवाई की है. पूर्णिया के रास्ते पश्चिम बंगाल में पशु और मांस की तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है. तस्कर गिरोह पुलिस की नजर से बचकर तस्करी कर रहे थे. इधर, पशु तस्करों के खिलाफ विहिप, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी हल्ला बोल दिया है.

ये भी पढ़ें- बेतिया: हिरण के मांस के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

प्रतिबंधित मांस लदा ट्रक जब्त: जिले में विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता पशु और पशु मांस से लदी गाड़ियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर रहे हैं. इसी कड़ी में विहिप बजरंगदल के कार्यकर्ताओं के द्वारा तस्करी के लिए ले जाए जा रहा ट्रक से मांस बरामद किया गया. प्रतिबंधित मांस समस्तीपुर से पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था, जिसे अररिया-पूर्णिया हाईवे पर शीशा बाड़ी के पास पकड़ा गया.

विहिप कार्यकर्ताओं ने पकड़ा: घटना के संबंध में बताया जाता है कि विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को ट्रक में प्रतिबंधित मांस की तस्करी होने की जानकारी मिली. जिसके बाद जीरोमाइल के पास कार्यकर्ताओं ने एक ट्रक को रोकने का प्रयास किया तो तस्कर ट्रक वापस अररिया के तरफ भागने लगा. ट्रक के आगे-आगे लाइनर की गाड़ी चल रही थी, जो ड्राइवर को दिशा निर्देश दे रहा था.

लाइनर मौके से फरार: विहिप कार्यकर्ताओं ने जैसे ही पीछा कर शीशा बाड़ी पेट्रोल पंप के पास ट्रक को रोका. उसी दौरान ट्रक से उतरकर एक तस्कर लाइनर के गाड़ी पर सवार होकर भाग गया. वहीं ड्राइवर और खलासी पकड़ा गया. जिसके बाद कसबा थाना की पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया और प्रतिबंधित पशु मांस लदे ट्रक और चालक-खलासी को पुलिस को सौंप दिया गया.

धड़ल्ले से चल रहा तस्करी: विहिप के जिलाध्यक्ष पवन पोद्दार ने बताया कि 'प्रतिबंधित पशु मांस का तस्करी करने वाला मुख्य सरगना ताजपुर, समस्तीपुर का रहने वाला नसीम कुरेशी और नवादा जिले का शोएब अंसारी है. मांस और पशु चमड़े लदे ट्रक को मोटी रकम लेकर पूर्णियां बोर्डर पास कराने का जिम्मेदारी गुलाब बाग जीरो माइल पूर्णिया का रहने वाला है, जिसका नाम फारुख, नियाज है. एक लाइनर दालकोला का रहने वाला हसीबुर रहमान है, जो पुलिस प्रशासन से मिलकर गाड़ी को पास कराता है.

"ये लोग संगठित गिरोह बनाकर हथियार के साथ अवैध तस्करी के कार्य को पुलिस की मिलीभगत से वर्षों से बेरोकटोक कर रहे हैं. ये लोग मुजफ्फरनगर, सीवान, नवादा, समस्तीपुर से मांस लाकर पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर पहुंचाते हैं. आज तक एक भी मांस तस्करी के गाड़ी को पुलिस नहीं पकड़ी है. ये बहुत ही चिंताजनक स्थिति है. ये सरासर पशु क्रूरता अधिनियम का उल्लंघन है."- पवन पोद्दार, जिला अध्यक्ष, विहिप

तस्करों पर कार्रवाई की मांग: विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन से अवैध मांस तस्करी के धंधे में शामिल लोगों पर सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करें. तस्करी के गाड़ियों को पकड़ें. गुलाब बाग जीरोमाइल के एक ही परिवार के पांच तस्कर पर अविलंब कानून कार्रवाई करें. वरना विहिप बजरंग दल आंदोलन के लिए बाध्य होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details