पूर्णिया:बिहार केपूर्णिया में पुलिस ने तीन नाबालिग को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. मामला टिकापट्टी थाना क्षेत्र का है जहां एक चाचा ने जमीनी विवाद को लेकर अपने भतीजा की हत्या करने के लिए उसके ही तीन नाबालिग दोस्तों को सुपारी दे दी. टिका पट्टी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तीनटंगा चपहरी गांव के तीन नाबालिग और मैनी बसगढ़ा गांव के एक बालक को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें-Purnea News: दुकानदार को हथियार का भय दिखाकर कर रहा था लूटपाट, ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले
चाचा ने दी भतीजे की सुपारी: गिरफ्तार किए गए तीनों नाबालिग के पास से दो देसी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस के समक्ष पूछताछ के दौरान नाबालिग ने बताया कि तीनटंगा गांव के निवासी अमित मंडल ने अपने भतीजे की हत्या करने के लिए उसे 10 हजार रुपये नगद दिया था. वहीं हत्या को अंजाम देने के लिए हथियार भी उपलब्ध कराया था.
"हमारे दोस्त के चाचा अमित मंडल ने हमे उसे मारने के लिए सुपारी दी थी. इसके लिए 10 हजार रुपये और हथियार भी उपलब्ध कराया गया था."-नाबालिग
चाचा ने रची इकलौते वारिस को मारने की साजिश: बताया जा रहा है कि अमित मंडल का अपने भाई के साथ बरसों से जमीन विवाद चल रहा है. वहीं उसका भतीजा भाई का इकलौता वारिस है, अगर उसकी हत्या हो जाती है तो जमीन पर अमित आसानी से कब्जा कर सकता था. फिलहाल पकड़े गए तीनों बालक के बयान के आधार पर पुलिस अमित की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. अमित गांव छोड़कर फरार है.
फरार आरोपी की हो रही है तलाश: मामले में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पकड़े गए बालक के दिए गए बयान पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. जल्द इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा. अब लोग अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए बड़े-बड़े कुख्यात अपराधी को सुपारी देने के बजाय अब नाबालिग को अपराध की दुनिया में लाते दिख रहे हैं. जिससे पुलिस को ऐसे लोगों पर शक भी ना हो और घटना को आसानी से अंजाम भी दिया जा सके.
"आज एक बड़ी घटना घटना होने से टल गई है. टिकापट्टी थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान तीन नाबलिग बालकों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. बालक के दिए गए बयान पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है."-अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष