बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में शादी का भोज खाने गए थे घर के लोग, चोरों ने उड़ाए सोने-चांदी के जेवरात और नगदी

Theft In Purnea: पूर्णिया में चोरों ने एक बंद घर को अपना निशाना बनाया है. परिवार के सभी लोग रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने गए थे. वापस आने पर देखा कि घर का मुख्य दरवाजा खुला है. साथ ही कमरे में रखा गोदरेज भी खुला है, जिसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात और नगद गायब है. मामले को लेकर पुलिस को जानकारी दे दी गई है. पुलिस जांच में जुट गई है.

Theft In Purnea
पूर्णिया में गृह स्वामी को शादी का भोज खाना पड़ा महंगा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 6, 2023, 1:05 PM IST

पूर्णिया: बिहार में ठंड का मौसम आते ही शहर में चोरों का आतंक बढ़ने लगा है. कई गिरोह एक साथ सक्रिय हो गए है. ताजा मामला बिहार के पूर्णिया से सामने आ रहा है. जहां जिले के सहायक थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी मोहल्ले में एक परिवार को शादी का भोज खाना महंगा पड़ गया.

बंद घर को बनाया निशाना: दरअसल, घर बंद कर रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने गए गृह स्वामी के घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों रुपए नगदी के साथ-साथ सोने चांदी के जेवरात पर अपना हाथ साफ कर लिया. वहीं, चोरी के बाद बड़े आराम से वहां से फरार हो गए. पार्टी के बाद जब घर वाले पहुंचे तो घर का दरवाजा खुला देखा उनके होश उड़ गए.

पार्टी से वापस आने पर मुख्य दरवाजा खुला पाया:मिली जानकारी के अनुसार, पूर्णिया के सहायक थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी मोहल्ले में रहने वाली मीना मुखर्जी अपने परिवार के साथ रिश्तेदार के घर शादी समारोह में भोज खाने के लिए शामिल होने गई थी. इस दौरान उन्होंने अपने घर पर ताला लगा दिया था. वह जब भोज खाकर वापस लौटी तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा खुला पड़ा है. ऐसे में जब वह भागते हुए घर के अंदर गई तो देखा कि कमरे में रखें गोदरेज का लॉक टूटा पड़ा है. इसे देख पूरे परिवार के होश उड़ गए.

नगद सहित सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार:वहीं, लोगों ने अनुमान लगा लिया कि चोरों ने उनके घर को खाली कर डाला है. गोदरेज में रखें नगद रुपए के साथ-साथ सोने चांदी के जेवरात लेकर आसानी से फरार हो गए है. वहीं घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई. पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और गृह स्वामी से पूछताछ करने में जुटी है.

''जिले में चोरों द्वारा पहले रैकी की जाती है, फिर घटना को अंजाम दिया जाता है. जिला पुलिस चोरी की घटना पर रोकथाम लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.''-शशि कुमार, सहायक थाना अध्यक्ष

पिछले महीने भी हुई थी चोरी: बता दें कि पिछले महीने ही पूर्णिया में चोरों ने एक कॉलेज प्रोफेसर के बंद घर को निशाना बनाया था. चोरों ने घर से 5 लाख की चोरी की थी, जिसमें नगद सहित सोने के जेवरात शामिल थे. प्रोफेसर का पूरा परिवार रिश्तेदार के घर गया था. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित परिवार ने स्थानीय थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है.

इसे भी पढ़े- Theft In Purnea: शोरूम पहुंचकर चोरों ने पहले तोड़ा दुकान का ताला, CCTV को ऑफ कर की लाखों की चोरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details