पूर्णिया: बिहार में सड़क हादसों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ताजा मामला पूर्णिया जिले का है. जहां दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो लोग की मौत हो गई. पहली घटना पूर्णिया के मीरगंज थाना क्षेत्र में घटी. जहां गृह प्रवेश का भोज खाकर लौट रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना पूर्णिया के अमौर थाना क्षेत्र में घटी. जहां सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को बाइक ने ठोकर मार दी. बाद में स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए भर्ती कराया. लेकिन इस दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक कबीरउद्दीन थाना क्षेत्र के गेटवास गांव के रहने वाले थे. घटना के बाद बाइक सवार बाइक लेकर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़े- Chirag Paswan : सड़क हादसे में मारे गए तीन युवकों के परिजनों से मिले चिराग, मुआवजा देने में देरी पर प्रशासन को सुनाया
घर से 1 किलोमीटर पहले हुआ हादसा: पूर्णिया के मीरगंज थाना क्षेत्र में घटी घटना को लेकर मृतक के भाई ने बताया कि उनका बड़ा भाई विनोद वर्मा दोस्त के घर गृह प्रवेश में गया हुआ था. गृह प्रवेश का भोज खाकर जब वापस घर लौट रहा था तो घर से करीब 1 किलोमीटर पहले किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी हो गई. स्थानीय थाने की पेट्रोलिंग गस्ती गाड़ी की नजर सड़क पर पड़े विनोद पर पड़ी. जहां विनोद के पास मिले मोबाइल से फोन कर हमे घटना की जानकारी दी गई. इसके बाद विनोद के परिजन घटना पर पहुंचे शव की पहचान की. घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. विनोद मीरगंज बाजार में किराना का दुकान चलाता था.
"मेरे भइया गृह प्रवेश का भोज खाने के लिए दोस्त के यहां गए थे. जहां से आने के दौरान एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे में मौके पर ही उनकी मौत हो गई."- अरुण वर्मा, मृतक का भाई.
इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज लाया गया: वहीं दूसरी घटना पूर्णिया के अमौर थाना क्षेत्र में घटी. जहां सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को तेज रफ्तार बाइक ने ठोकर मार दिया. इस हादसे में कबीरूद्दीन नामक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया. उन्हें इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज लाया गया. जहां इलाज के दौरान की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया है.