पूर्णिया :बिहार में अपराध और अपराधियों का मनोबल दोनों ही एक बार फिर से बढ़ गया है. अपराधी बैखोफ होकर घटना को अंजाम दे रहे है. वहीं, पुलिस प्रशासन भी इस पर रोकथाम लगाने में असफल दिख रही है. ताजा मामला कटिहार जिले के फलका सालेपुर गांव का है. जहां बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर राजस्व कर्मचारी के प्राइवेट मुंशी को गोली मार दी थी. वहीं, बाद में घायल को परिजनों द्वारा बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया के प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया था. जहां गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान मोहम्मद अतिकुल रहमान के रूप में हुई है. बताया जा रहा कि भागने के दौरान ग्रामीणों द्वारा दोनों अपराधियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
इसे भी पढ़े- Firing In Nalanda : अपराधियों ने युवक के सिर में मारी गोली, गंभीर हालात में हायर सेंटर रेफर
बाइक सवार दो अपराधी घर में घुसे:घटना की जानकारी देते हुए मृतक के भाई मोहम्मद रागिव ने बताया कि अतिकुल फलका के राजस्व कर्मचारी के साथ प्राइवेट मुंशी का काम करते थे. घर के सभी सदस्य रात में खाना खाकर आराम कर रहे थे. तभी बाइक सवार अपराधी घर में घुसे और उनके भाई पर गोली चला दी, जिससे वह पूरी तरह जख्मी हो गए. उन्हें बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया के प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया था. जहां आज इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस:वहीं, उन्होंने बताया कि जिस समय अपराधी उनके भाई को गोली मारकर भाग रहे थे. ग्रामीणों ने दो अपराधी को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही. फिलहाल अपराधियों द्वारा अतिकुल पर गोली चलाने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
"हम लोग खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सोने गए थे. तभी दो अपराधी घर में घुसे और मेरे भाई अतिकुल को गोली मार दी. घटना के बाद जैसे ही वह फरार होने लगे की गांव वालों ने उन्हें दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है." - मोहम्मद रागिव, मृतक अतिकुल का भाई